PM Kisan Samman Nidhi Yojana : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) से जुड़े किसानों को बहुत बड़ा झटका मिला है। बताते चलें कि कई सारे लोगों को अब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिलेगा। दरअसल बांका के लगभग 62272 किसानों के आवेदन को रद्द कर दिया गया है। इसका सीधा मतलब ये हुआ कि उन्हें अब योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
कई लोगों ने नहीं करवाया e-KYC
बताते चलें कि कई सारी गलतियों के कारण इन सभी किसानों की पात्रता को रद्द कर दिया गया है। दरअसल काफी लंबे समय से विभाग के द्वारा किसानों को अलर्ट किया जा रहा था कि जिन लोगों ने अभी तक e-KYC नहीं करवाया है वो तत्काल इस कार्य को पूरा कर लें। लेकिन बार-बार आग्रह करने के बाद भी कुछ लापरवाह लोगों ने इस कार्य को नहीं पूरा किया।
लापरवाह किसानों को नहीं मिलेगा योजना का लाभ
अब नतीजा ये हुआ कि लापरवाह किसानों को योजना से बाहर कर दिया गया। यानि कि अब ऐसे लोगों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की किस्त नहीं मिलेगी। बताते चलें कि इस योजना से बाहर किए गए लोगों में पिता-पुत्र तथा पति-पत्नी भी भरपूर लाभ ले रहे हैं। ये लोग जैसे ही शक के घेरे में आए इनकी पात्रता रद्द कर दी गई।
62272 आवेदन हुए रद्द
मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए जिले के 3 लाख 40 हजार 181 किसानों के द्वारा आवेदन किया गया था। लेकिन इसमें 62272 किसानों का आवेदन ही रद्द कर दिया गया है। जिला कृषि पदाधिकारी विष्णुदेव कुमार रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल कुल 340181 आवेदनों में से 277801 आवेदनों को ही स्वीकृत किया गया है।
PM KISAN YOJANA:अब किसानों को 6 नहीं 36 हजार मिलेंगे, बस ऐसे करें अपडेट योजना
गलत तरीके से योजना का लाभ ले रहे थे लोग
बताते चलें कि देश में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिन्होंने गलत तरीके से सरकार की योजनाओं का लाभ लिया है। लेकिन अब ऐसे लोगों की खैर नहीं है क्योंकि सरकार के द्वारा अब सख्त रूख अपनाया जा रहा है। इसी क्रम में जब जिला प्रशासन ने इस विषय की गंभीरता से जांच पड़ताल की तो हालात कुछ और ही नजर आए।
खाते में भेजी जा चुकी है 11वीं किस्त
इसमें ऐसे लोग योजना का लाभ ले रहे थे जो इसके लिए पात्र थे ही नहीं। अब ऐसे लोगों को चिन्हित करके उनसे राशि वापस ली जा रही है। सरकार ने अभी तक किसानों के खाते में 11वीं किस्त की राशि ट्रांसफर कर दी है। वहीं अब लोगों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 12वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है। लेकिन इस बार सभी लोगों को यह राशि नहीं मिलेगी।
दरअसल केंद्र सरकार हर साल 6000 रूपए किसानों के खाते में आर्थिक सहायता के रूप में ट्रांसफर करती है। यह राशि सरकार के द्वारा कुल 3 किस्तों में किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाती है। यानि कि हर 4 महीने के अंतराल पर किसानों के खाते में 2000 रूपए की राशि ट्रांसफर की जाती है।