PM Kisan Scheme 2022:-वर्तमान समय में देश के 12 करोड़ से ज्यादा किसान 12वीं किस्त की आस लगाए बैठे हैं.हालाकि पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) वाला 2000 रुपये बहुत जल्द किसानों के खातों में आने वाले हैं. बता दें कि यह किस्त किसानों के लिए बेहद अहम है,क्योंकि कहीं सूखे की मार और कहीं बाढ़ के कहर से जूझ रहे अन्नदाताओं के लिए यह रकम मरहम का काम करेगी.आईए जानें योजना के बारे में !
PM Kisan Scheme 2022
PM Kisan Scheme 6000:– क्या आप पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के हितैसी हैं, तब तो यह खबर आपके काम की है. बता दें कि योजना की 12वीं किस्त जारी (PM Kisan Yojana 12th Installment) होने से पहले कई पीएम किसान योजना के लाभार्थियों का नाम लिस्ट से कट गया है.
क्योंकि सरकार के संज्ञान में ऐसा आया हैं कि कई ऐसे धूर्त किसान हैं,जो इस योजना के लिए पात्र ही नहीं हैं. ऐसे में सरकार ने भी अपनी लगाम कस दी हैं. और ई–केवाईसी (e-KYC) करवाना बेहद जरूरी कर दिया है. देखिए अगर आप भी योजना का लाभ लगातार लेना चाहते हैं तो 31 आगस्त 2022 से पहले ई-केवाईसी (PM Kisan E-KYC Process) जरूर करवा लें.
Note:- सबसे ज़रूरी बात जिन लोगों ने ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा नहीं किया था. उन्हें 11वीं किस्त का लाभ भी नहीं मिला है. ऐसे में सरकार ने कहा है कि अब ई-केवाईसी की डेडलाइन को आगे बढ़ाया नहीं जाएगा. अगर आप योजना की अगली किस्तों(12वीं किस्त) का लाभ उठाना चाहते हैं तो जल्द से जल्द ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरी करें.
जानिए आखिर क्यों नही मिलेगा 12 वीं किस्त का फायदा
pm kisan scheme rules:– मीडिया के हवाले से मिली खबर के मुताबिक जहा 12वीं किस्त सितंबर(2022) के महीने में जारी हो सकती है.अगर आपको याद हो तो 11वीं किस्त का भूगतान मई 2022 में किया गया था.हालाकि आपने 31 अगस्त 2022 से पहले ई-केवाईसी काम काम पूरा नहीं किया तो आपको 12 वीं किस्त के 2,000 रुपये का लाभ महीं मिलेगा.आइए जानें क्या हैं इस योजना में ख़ास
Also Read-PM Kisan Yojana 12th Installment: कब आएगी 12th किस्त, पति और पत्नी दोनों को मिलेगी राशि?
क्या है योजना(PM Kisan Yojana kya hai?)
pm agriculture scheme 6000 rs:- किसानों की आमदनी बढ़ाने और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए मोदी सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना की शुरुआत की थी. योजना के तहत हर साल पात्र किसानों को 6000 रुपये देने का प्रावधान है. यह पैसा हर साल किसानों को 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दिया जाता है. जानिए केवाईसी कराने की विधि…!
ऐसे कराएं e-KYC
- आवेदक इकेवाईसी कराने के लिए पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- यहां फार्मर कॉर्नर में माउस ओवर करके e-kyc टैब पर क्लिक करें.
- खुलने वाले नए वेब पेज पर आधार नंबर दर्ज करें और सर्च टैब पर क्लिक करें.
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा.
- यहां ओटीपी सब्मिट करने के बाद क्लिक करें.
- आधार रजिस्टर्ड मोबाइल ओटीपी दर्ज करें और हो गया आपका e-KYC.