PM Kisan Scheme Update 23 : 15 मार्च बीत गया और खाते में नहीं पहुंचे तेरहवीं किस्त के पैसे, पढ़िए खबर….!

PM Kisan Scheme Update 23 :- अब चुकी पीएम किसान योजना के लिए आवेदन करते वक्त बैंक खाता आधार नंबर की जानकारी सही नहीं भरने की वजह से आपके पैसे अटक जाते हैं..ऐसे में अगर आपके द्वारा दी गई जानकारियां सही हैं,या नहीं यह जानने के लिए आप भी pmkisaan.gov.in पर जाकर संपर्क स्थापित करें..

चुकीं पीएम किसान योजना की तेरहवीं किस्त की रकम जारी हुई 15 दिनों से भी ज्यादा हो चुके..कई किसान भाई अभी बच्चे हैं जिन तक पैसे नहीं पहुंचे अर्थात वह रकम से वंचित है..इस प्रकार अगर लिस्ट में आपका नाम होते हुए भी आपके खाते में पैसे नहीं पहुंचे हैं..तो आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं…

PM Kisan Scheme Update 23

PM Kisan Scheme Update 23
PM Kisan Scheme Update 23

बहरहाल प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की रकम जारी हुए 15 दिन से ज्यादा हो चुके,लेकिन अधिकांश लाभुक किसानों के खाते में योजना की रकम आ चुकी है..हालांकि अभी कुछ किसान ऐसे हैं,जो लागू तो है..लेकिन उनके खाते में योजना के ₹2000 नहीं पहुंचे..ऐसे में अगर आप भी लाभुक है,और रकम पाने पाना चाहते हैं..तो लिस्ट में आपका नाम ना होने के बावजूद कुछ कदम उठा कर आप भी इस रकम की प्राप्ति कर सकते हैं।Read More :- PM kisan Yojana Update: pmkisan.gov.in पीएम किसान स्थिति, अस्वीकृत सूची, लाभार्थी सूची.

इस कारण से खाते में नहीं पहुंची तेरहवीं किस्त !

चुकी पीएम किसान योजना के लिए आवेदन करते वक्त बैंक खाता आधार नंबर की जानकारी सही नहीं भरने की वजह से आपके पैसे अटक जाते हैं..ऐसे में आपको बता दिया जाए कि आपके द्वारा भरी गई जानकारियां सही है या नहीं..यह जानने के लिए pmkisaan.gov.in पर जरूर विजिट करें,और कुछ गलती अगर हो गई है..तो तुरंत कनेक्शन कर दे..

ऐसे में जानकारियां सही करने के बाद आपके पैसे अगली किस्त के साथ आपके खाते में भेज जा सकते हैं..हालांकि आपकी पात्रता के साथ किसी भी तरह की गड़बड़ी पाए जाने पर फिर से आप की किस्त रुक भी सकती है।Read More :- PM Kisan Status Update : बड़ी खुशखबरी ! पीएम किसान मानधन योजना के लाभार्थियों के खाते में आएंगे 3000 रुपए, ऐसे करें अप्लाई !

लाभार्थी किसान इन नंबरों पर कड़े संपर्क स्थापित !

ये रहा PM Kisan Status चेक करने का समूचा तरीका !

  • आवेदक सबसे पहले पीएम किसान की ऑफिशियल साइट पर विजिट करें।
  • तत्पश्चात राइट साइड में फार्मर कॉर्नर वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
  • अब बेनेफिशरी स्टेटस वाले विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके पश्चात आपको आधार नंबर अकाउंट नंबर और फोन नंबर का ऑप्शन नजर आएगा।
  • आधार नंबर दर्ज कर गेट डाटा वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • अब प्रोसेस को फॉलो करने पर आपकी सारी जानकारी आपके सामने होगी।
  • ऐसे में अगर आपका आधार नंबर और अकाउंट नंबर गलत है तो इसे सही कर सकते हैं।Read More :- Pension scheme: जल्द ही फिर से लागू हो सकती है पुरानी पेंशन स्कीम, केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा OPS का लाभ।

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने PM Kisan Scheme Update 23 के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !