pm kisan status 2022:- क्या आप भी“pm kisan 12 kist kab aayegi” इसी उधेड़बुन में फसे हुए हैं. तो आज के अंक में हम आपको “pm kisan 12 installment date” के बारे में बताएंगे. और तो और खाताधारकों को “पीएम किसान पोर्टल” पर स्टेटस में कुछ चेतावनी दिखाई दे रहे हैं. उसपे भी चर्चा करेंगे. आइए जानें डीटेल्स….!
pm Kisan status 2022
“pm kisan 12 installment today update”:- प्राकृतिक आपदाओं( बाढ़ और सूखे) से प्रभावित किसानों को 12वी किस्त का इंतजार बहत महंगा पड़ रहा है. दरअसल 12वीं किस्त मिलने का महीना तो 1 अगस्त से 30 नवंबर तक होता है. सामान्यतः ! ₹ 2000 की किस्त कैसे देखें? ऐसे सवाल करने वाले पीएम किसान के लाभार्थियो को एक बात तो साफ तौर पर पता हैं. कि 2000 रुपये की रकम उनके खातों में आने से पहले पीएम किसान पोर्टल पर स्टेटस में कुछ संकेत मिलने लगते हैं. चुकी ये आपके वेरिफिकेशन(eligibility for pm kisan) की प्रक्रिया का हिस्सा हैं. इसी वजह से आपके स्टेटस में अगली किस्त के लिए “Waiting for approval by state” लिखा दिखाई देता हैं.
Read More-PM Kisan Yojana Beneficiary Status 2022 : 12वी किस्त से संबंधित बड़ी खबर
जानिए pm kisan 12 kist kab ayegi
“pm kisan 12000”:- अब देखिए हालत किसानों के स्टेटस में 12वीं या अगस्त-नवंबर की किस्त के आगे न तो Waiting for approval by state लिखा दिख रहा है और न ही “FTO is Generated and Payment confirmation is pending“का मैसेज दिख रहा है. मतलब ये तो साफ़ बात हैं, कि अभी कुछ देर लग सकती है.क्योंकि योजना में गड़बड़ियों (pm kisan scheme scam) को रोकने के लिए सरकार ने 31 अगस्त तक ई-केवाईसी(pm kisan e-KYC update) की डेट बढ़ा दी थी. लेकिन फिर भी पीछे रहने वाले पीछे छूट ही गए.
Note :- दरअसल FTO की फुल फॉर्म Fund Transfer Order है. यानि “राज्य सरकार द्वारा लाभार्थी के आधार नंबर, बैंक खाता संख्या और बैंक के IFSC कोड सहित अन्य विवरणों की जांच कर ली गई है”.और सही पाए गए हैं आपकी किस्त राशि तैयार हैं और सरकार द्वारा इसे आपके बैंक खाते में भेजने के आदेश दे दिए गए हैं.
Also Read-PM Kisan:Updated beneficiary List जारी, ऐसे करें चेक
पीएम किसान योजना की लिस्ट में अपना नाम ऐसे देखें(pm kisan status check online 2022)
- सबसे पहले पीएम किसान (PM Kisan) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- यहां आपको राइट साइड पर ‘Farmers Corner’ का विकल्प मिलेगा.
- यहां ‘Beneficiary Status’ के ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां नया पेज खुल जाएगा.
- नए पेज पर आधार नंबर, बैंक खाता संख्या में से किसी एक विकल्प को चुनिए.
- इन 2 नंबरों के जरिए आप चेक कर सकते हैं कि आपके अकाउंट में पैसे आए या नहीं.
- आपने जिस विकल्प का चुनाव किया है, उसका नंबर भरिए। इसके बाद ‘Get Data’ पर क्लिक करें.
- यहां क्लिक करने के बाद आपको सभी ट्रांजेक्शन की जानकारी मिल जाएगी.
- यानी कौनसी किस्त कब आपके खाते में आई और किस बैंक अकाउंट में क्रेडिट हुई.