PM Kisan Samman Nidhi:- केंद्र सरकार देश के 12 करोड़ किसानों को पीएस सम्मान निधि(pm kisan 12th Installment) की किस्त के अलावा भी आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए एक बड़ा लाभ दे रही है.आइए जानें पूरी खबर…..!
PM Kisan Yojana Details in hindi
पीएम किसान की 12वीं किस्त कब आएगी:- दरअसल प्रधानमंत्री किसान योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) की 12वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए एक अच्छी खबर है। क्या आप जानते हैं कि केंद्र सरकार देश के करोड़ों किसानों को पीएम सम्मान निधि की किस्त के अलावा एक और बड़ा फायदा दिया जा रहा है।अगर आपने अभी तक इसका फायदा नहीं उठाया है तो तुरंत आज ही जान लें कि आपको कैसे ये फायदा मिलेगा.
Read More-PM Kisan Yojana Recovery List 2022 : किसानों को मिला झटका, किसानों को लौटाना होगी राशि, देखें सूची
जानें किसानों के लिए क्या हैं केसीसी के फायदे?
PM Kisan Loan:- पीएम किसान निधि (PM Kisan Nidhi) के सभी लाभार्थियों को ‘किसान क्रेडिट कार्ड’ (KCC) की सुविधा दी जा रही है। अगर आपने अभी तक केसीसी के लिए अप्लाई नहीं किया है तो आज ही आवेदन कर दें।
Kisan Credit Card benefits:- अब देखिए अगर आप बड़े किसान हैं, और आपको अपनी फसल के लिए अधिक पैसे की जरूरत होती है, तो आप केसीसी का लाभ उठा सकते हैं।इसके आवेदन के लिए आपको नजदीकी बैंक में जाकर अप्लाई करना होगा, जहां आपका खाता है।इसके तहत आपको को 5 साल के लिए 3 लाख तक का शॉर्ट टर्म लोन दिया जाता है।केसीसी पर ब्याज की वसूली में भी सरकार 2 % की सब्सिडी देती है. हुईं न फायदे की बात. #Progressive_Farmer.
ऐसे कर सकते हैं आवेदन(PM Kisan Apply Online)
pm kisan.gov.in.login:- दरअसल किसान क्रेडिट कार्ड के लिए नजदीकी बैंक शाखा में जाकर आवेदन कर सकते हैं. आपको अन्य विवरणों के साथ आवश्यक आवेदन भरना होगा. फॉर्म फिल होने के बाद में सभी जरूरी डॉक्युमेंट्स देनें होंगे.
इतनी कम ब्याज पर मिलती है सब्सिडी
Kisan Credit Card Apply:– इस योजना के तहत किसानों को पांच साल के 3 लाख तक का शॉर्ट टर्म लोन दिया जाता है. किसान क्रेडिट कार्ड पर 9% की दर से ब्याज की वसूली होती है, जिस पर सरकार 2% की सब्सिडी देती है.
जानिए कौन से डॉक्यूमेंट होंगे जरूरी ?
KCC full form:- केसीसी का फुलफॉर्म “Kisan Credit Card” होता हैं. हालाकि केसीसी के लिए अप्लाई करने के लिए 2 पासपोर्ट साइज फोटो चाहिए.इसके अलावा आईडी प्रूफ के लिए: वोटर ID card/ PAN कार्ड/ पासपोर्ट/आधार कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस आदि.तथा एड्रेस प्रूफ के लिए: वोटर ID card / पासपोर्ट/आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस आदि. इसके साथ ही बोई गई फसल की भी जानकारी देनी होगी.
Read More-PM Kisan Yojana update 2022 : 4-4 हज़ार रुपए की किस्त मिलेगी किसानों को
KCC पर ब्याज का कैलकुलेशन(PM Kisan Yojana)
KCC interest rate:- किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए किसान 5 साल में 3 लाख रुपये तक का शॉर्ट टर्म लोन ले सकते हैं. किसानों को 9 % की दर पर लोन मिलता है, लेकिन सरकार इसपर 2 % की सब्सिडी देती है. इस लिहाज से इस पर ब्याज दर 7% हुआ. लेकिन अगर किसान इस लोन को समय पर लौटाता है तो उसे सरकार 3 % की और छूट देती है. इस तरह से लोन पर सिर्फ 4 % ब्याज देना होता है.
Note:-12वीं किस्त के संबंध में जानकारी देते हुए प्रमुख सचिव डॉ. अरुण कुमार मेहता ने बताया कि, जिनके बैंक अकाउंट आधार(पीएम किसान आधार नंबर) से लिंक हैं, उन्हीं के खाते में अगली किस्त के पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे. इस दौरान उन्होंने आगे बताया कि, सितंबर के लास्ट तक सभी किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की रकम ट्रांसफर होने की उम्मीद है. अतः अगर आप अभी तक इस लाभ से वंचित हैं, तो तत्काल केसीसी के लिए अप्लाई कर दें.