PM Kisan Yojana : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) से जुड़े किसानों को सरकार (Government) आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए प्रत्येक वर्ष उनके खाते में 6000 रूपए की राशि 3 किस्तों में भेजती है। जिसका किसानों को बहुत लाभ मिलता है। लेकिन इस योजना में कुछ जरूरी बदलाव किए गए हैं जिनको समझना बहुत जरूरी है। इस बार कई किसानों को 12वीं किस्त (12th Installment) का पैसा नहीं मिलेगा।
Table of Contents
अब ऐसे लोगों को नहीं मिलेगा पैसा
दरअसल 11वीं किस्त का पैसा भेजने के बाद से ही सरकार देश के किसानों को ये निर्देश दे चुकी थी कि सभी लोग जल्दी से अपने e-KYC की प्रक्रिया पूरी कर लें। लेकिन अभी तक बहुत सारे लोग e-KYC नहीं करवा पाए हैं तो बता दें कि 31 जुलाई 2022 तक जिन लोगों ने e-KYC नहीं करवाई उनको 12वीं किस्त नहीं मिलेगी। वहीं अब लाभार्थियों को अपने राशन कार्ड का विवरण भी देना होगा।
PM Kisan Yojana : सरकार ने पीएम किसान योजना की राशि में की बढ़ोतरी, अब किसानों को मिलेंगे इतने रूपए
जब सरकार किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान योजना की किस्त भेजती है तो उस दौरान बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जिनको यह किस्त नहीं प्राप्त होती है। उनको ऐसा लगने लगता है कि शायद कोई महत्वपूर्ण काम करना भूल गए हैं लेकिन कई बार किस्त इसलिए भी नहीं आती है क्योंकि टाइपिंग में भी बहुत सारी गलतियां हो जाती हैं। इसलिए आप सबसे पहले अपनी तरफ से सभी नियमों का पालन करें ये बहुत जरूरी है।
31 जुलाई तक करवा लें e-KYC
केंद्र सरकार ने किसानों को e-KYC करवाने के लिए 31 जुलाई 2022 तक का समय निर्धारित किया है। इसका सीधा मतलब ये हुआ कि आपको किसी भी तरह 31 जुलाई तक या फिर उससे पहले e-KYC की प्रक्रिया पूरी कर लेनी है। यदि आपने ये कार्य निर्धारित समय तक पूरा नहीं किया तो आपके खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी 12वीं किस्त नहीं भेजी जाएगी।
घर बैठे ऐसे कर सकते हैं e-KYC
आपको e-KYC करने के लिए कहीं भटकने की जरूरत नहीं है। आप चाहें तो घर बैठकर बड़ी आसानी से अपने कंप्यूटर के माध्यम से यह कार्य पूरा कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
- अब आप e-KYC के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब दिए गए स्थान पर अपना आधार नंबर दर्ज करें।
- ऐसा करते ही आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा।
- मैसेज में प्राप्त OTP को यहां दर्ज करें।
- अब सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इस प्रकार आपके खाते की e-KYC पूरी हो जाएगी।
इन कारणों से भी नहीं मिलता है पैसा
इसके अलावा भी कुछ ऐसी गलतियां होती हैं जिससे कि खाते में पैसा नहीं मिल पाता है। आप कभी भी योजना का लाभ लेने के लिए फॉर्म भरें तो उसमें अपना नाम अंग्रेजी में भरें। इसी प्रकार अप्लीकेशन फॉर्म तथा बैंक अकाउंट में आवेदक का नाम अलग-अलग है तो भी आपका पैसा नहीं आएगा। यदि बैंक अकाउंट नंबर, IFSC Code आदि लिखने में जरा भी गलती हो गई तो पैसा नहीं आएगा।
इस प्रकार देखा जा सकता है कि बहुत सारी ऐसी वजह है जिसके चलते किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी राशि नहीं पहुंच पाती है। जिसको लेकर किसान काफी दुखी हो जाते हैं। लेकिन इसमें पूरी गलती आपकी नहीं होती है। डाटा टाइपिंग करते समय भी लोग काफी गलतियां कर देते हैं।