PM Kisan Yojana 12th Installment : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) के तहत केंद्र सरकार (Central Government) ने किसानों के खाते में 11वीं किस्त की राशि भेज दी है। अब किसानों को 12वीं किस्त आने का बेसब्री से इंतजार है। मिली जानकारी के अनुसार किसानों के खाते में यह पैसा सरकार बहुत जल्द भेजने की तैयारी में जुटी हुई है।
इस दिन किसानों के खाते में पैसा भेजेगी सरकार
वैसे किसानों के द्वारा यह आशंका जताई जा रही है कि आगामी 30 सितंबर तक सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी 12वीं किस्त खाते में भेज सकती है। बताते चलें कि जैसे-जैसे समय नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे किसानों में 12वीं किस्त को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। किसानों को इस योजना का जबरदस्त लाभ मिलता है।
PM Kisan Yojana Beneficiary Status 2022 : 12वी किस्त से संबंधित बड़ी खबर
किसानों को 3 किस्तों में मिलता है पैसा
किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लोकप्रिय बन चुकी है। केंद्र सरकार हर वर्ष किसानों के बैंक खाते में 6000 रूपए ट्रांसफर करती है। ये पैसा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खाते में ट्रांसफर किया जाता है। यह पैसा कुल 3 किस्तों में खाते में भेजा जाता है। यानि कि हर 4 महीने के अंतराल पर किसानों के खाते में 2000 रूपए की राशि सरकार के द्वारा भेजी जाती है।
वहीं अब इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को बहुत सतर्क रहना होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि सरकार ने इसके नियमों में अब बदलाव कर दिया है। यदि आपने अभी तक e-KYC नहीं करवाया है तो आपकी 12वीं किस्त फंस सकती है। इसलिए समय बिल्कुल भी न गवाएं और जल्दी से e-KYC करवाएं।
ऐसे करें e-KYC
- सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
- अब Farmer Corner में जाकर e-KYC के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब लाभार्थी को अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा।
- अब आपने जो मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड किया है उस पर एक ओटीपी आएगा।
- इसे दर्ज करने के बाद आपकी e-KYC सबमिट हो जाएगी।
इसके अलावा भी कुछ ऐसी गलतियां हो सकती हैं जिनके चलते किसानों को 12वीं किस्त की राशि नहीं प्राप्त होगी। बैंक खाते में तथा आधार कार्ड में नाम की स्पेलिंग अलग-अलग होने पर भी पैसा अटक सकता है। इसी प्रकार आधार नंबर सही नहीं होने पर भी आपकी 12वीं किस्त नहीं आएगी।
Pm Kisan Latest Update 2022 :7 दिन बाद किसानों के खाते में आएगी 12वीं क़िस्त, बस किया हो ये काम
ऐसे चेक करें किस्त का पैसा
- सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब फार्मर कार्नर पर क्लिक करें।
- अब Beneficiary Status पर क्लिक करें।
- ऐसा करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा।
- अब आप अपना आधार नंबर तथा मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- इस प्रकार आपके स्टेटस की पूरी जानकारी मिल जाएगी।