PM Kisan Yojana 12th Installment : पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) के तहत 31 मई 2022 को देश के किसानों के खाते में 11वीं किस्त के तौर पर 2000 रूपए ट्रांसफर किए थे। अब किसान 12वीं किस्त (12th Installment) आने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। जो कि अगस्त से लेकर सितंबर माह तक किसी भी समय किसानों के खाते में भेजी जा सकती है।
Table of Contents
ऐसे भेजी जाती है किस्त
सरकार पहली किस्त प्रत्येक वर्ष 1 अप्रैल से लेकर जुलाई के बीच, दूसरी किस्त 1 अगस्त से नवंबर के बीच तथा तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च महीने के बीच किसानों के खाते में भेजती है। बताते चलें कि हर साल कुल 3 किस्तों में सरकार के द्वारा 6000 रूपए किसानों के खाते में भेजे जाते हैं। सरकार ये राशि 4 महीने के अंतराल पर 2000 रूपए के हिसाब से किसानों को भेजती है।
सरकार ने अब किसानों के लिए ई-केवाइसी करवाना अनिवार्य कर दिया है। जो लोग ई-केवाइसी की प्रक्रिया पूरी नहीं करेंगे उनको इस योजना की 12वीं किस्त नहीं दी जाएगी।। वहीं अब लोगों को अपना राशन कार्ड का पूरा विवरण भी सरकार के समक्ष पेश करना होगा। बिना राशन कार्ड का विवरण दिए आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से नहीं जुड़ पाएंगे।
31 जुलाई तक करवा लें e-KYC
11वीं किस्त के दौरान यह देखा गया कि बहुत से ऐसे किसान हैं जिन्होंने सरकार के द्वारा जारी किए गए निर्देश का पालन नहीं किया। सरकार ने किसानों को ई-केवाइसी करवाने के सख्त निर्देश दिए थे लेकिन इस कार्य को कई लोगों ने अभी तक पूरा नहीं किया है। तो इस बात का खास ध्यान रखें कि सरकार ने ई-केवाइसी करवाने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2022 तक कर दी है।
यदि आपने ई-केवाइसी की प्रक्रिया पूरी नहीं की तो आपके खाते में 12वीं किस्त नहीं आएगी। इसलिए जितनी जल्दी हो सके इस कार्य को पूरा कर लें क्योंकि सरकार अब किसानों के खाते में बहुत जल्द 12वीं किस्त भेजने वाली है। देखा जाए तो ई-केवाइसी की प्रक्रिया पूरी करने के लिए आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए बहुत आसानी से इस कार्य को पूरा किया जा सकता है।
ऐसे करें ई-केवाइसी
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
- यहां आपको Farmer Corner का विकल्प दिखाई देगा।
- अब आपको PM Kisan e-KYC Link का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
- अपना आधार नंबर भरकर सर्च बटन पर क्लिक करें।
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
- ओटीपी भरने के बाद आपका ई-केवाइसी हो जाएगा।
इस तरह आप घर बैठकर इस कार्य को बहुत आसानी से पूरा कर सकते हैं। सरकार ने इस कार्य के लिए 31 जुलाई 2022 तक आखिरी तिथि निर्धारित की है। जिन लोगों ने 31 जुलाई तक यह कार्य पूरा नहीं किया उनको 12वीं किस्त की राशि नहीं प्राप्त होगी। ई-केवाइसी करना बेहद आसान प्रक्रिया है इसे जल्दी से पूरा कर लें। सरकार आगामी कुछ समय के बाद आपके खाते में योजना से जुड़ी 12वीं किस्त किसी भी समय ट्रांसफर कर सकती है।