नई दिल्ली:– क्या आप सच में PM KISAN YOJANA 2022 का लाभ लेना चाहते हैं? तो जरा गौर से सुनिए दरअसल मोदी सरकार किसानो के उपर हद से ज्यादा मेहरबान हैं. अब ये सब मैं क्यों बोल रही हूं. आप कैसे मौके का फ़ायदा उठा सकते है? इन सभी बिंदुओं पर बिंदुवार चर्चा शुरू करतें हैं. इसलिए आर्टिकल को बिना स्किप किए अंत तक पढ़े ताकि आपका सारा द्वंद (Doubt) खत्म हो जाए.
PM KISAN YOJANA 2022(बंपर ऐलान)
PM Kisan status:- आखिरकार अब जाकर किसान भाइयों को राहत भरी सास नसीब हुई हैं. दरअसल केंद्र की मोदी सरकार ने योजना का फायदा उठाने हेतु लाभार्थियों के लिए अनिवार्य E– KYC की डेडलाइन की समय सीमा बढ़ाकर 31 अगस्त 2022 कर दिया गया हैं. बता दें कि इससे पहले इसकी डेडलाइन 31 जुलाई 2022 थी.ऑफिशियल डेटा का हवाला देते हुए सरकार ने ऐलान किया है कि अबतक लाखों किसान ऐसे हैं. जिन्होने E-KYC नही करवाई हैं.
बिना E-KYC अटक जाएगा आपका पैसा(How to check list)
PM Kisan Kist Ki List:-देश के परिश्रमी किसानो के जीवन को सुचारू ढंग से चलाने के लिए, भारत सरकार निरंतर प्रयासरत है, और इसी करी में आज मुझे “pm kisan सम्मान निधि” के”12th installment 2022” के जारी होने की जानकारी प्राप्त हुईं। इस दरम्यान देश के 9 करोड़ 75 lakh से भी अधिक अन्नदाताओ के खाते में 19,509 करोड़ की राशि का हस्तानांतरण कर दिया गया है.
हालाकि E-KYC के बिना आपकी किस्त अटक सकती है. चुकी पीएम किसान पोर्टल (PM Kisan Portal) पर इस बात को स्पष्ट रुप में बताया गया है,कि आधार आधारित OTP प्रमाणीकरण के लिए किसान भाइयों को Kisan Corner में E-KYC विकल्प पर क्लिक करना होगा. साथ हि बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण (biometric authentication) के लिए निकटतम CSC(Common Service Centre) सेंटर पर जाना होगा. अगर आप चाहें तो यह काम घर बैठे अपने स्मार्टफोन से भी बड़ी आसानी से कर सकते हैं.
PM Kisan Yojana : सरकार ने किसानों को दी बड़ी खुशखबरी, कर दी ये घोषणा
31 अगस्त से पहले करा ले E-KYC
E-KYC breaking news:- वैसे तो आपको अब तक E-KYC की प्रक्रिया पुरी कर लेनी चाहिए, क्योंकि लास्ट मोमेंट पर सर्वर पे लोड बढ़ने के वजह साइट स्लो हो जाता है, और प्रक्रिया पुरी होने में लंबा इंतजार करना परता है, इसलिए पीएम किसान योजना के लाभार्थी 31 अगस्त 2022 तक ई-केवाईसी की प्रक्रिया निश्चित पुरी करवा ले.
अपने फोन से ही ऐसे करे ई–केवाईसी(E-KYC Process thru Smart Phone in 2022)
E-KYC की प्रक्रिया पुरी करने के लिए सबसे पहले आपको इसके लिए पीएम किसान के आधिकारिक पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाना है.
- अब आपको ‘ई-केवाईसी’ के विकल्प पर जाना है.
- अब आप अपना 12 अंकों का आधार नंबर यहां दर्ज करें.
- और साथ में ही स्क्रीन पर दिए हुए कैप्चा कोड को भी फिल करें। साथ ही साथ सर्च पर क्लिक करें.
- अब आप अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को यहां फिल करें.
- अब अपने मोबाइल पर आए ओटीपी को यहां भर दें.
- अतः अब आपकी ई-केवाईसी सफलतापूर्वक पूरी हो जाएगी.
Conclusion:- आशा करते है दोस्तो कि PM KISAN YOJANA 2022 इस विषय पर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको काफी अहम लगी होगी। ऐसे ही नवीन खबरों को लागतार पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को अपने फ्रेंड,फैमिली और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे। और अगर आपके पास इस विषय से संबंधित कोई प्रश्न हो, तो आप हमे कमेंट कर सकते है। धन्यवाद !