PM Kisan Yojana : देश के किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बताते चलें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) से जुड़े किसानों के खाते में केंद्र सरकार (Central Government) बहुत जल्द 12वीं किस्त (12th Installment) का पैसा ट्रांसफर करने वाली है। अभी तक किसानों के खाते में 11वीं किस्त भेजी जा चुकी है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इसको लेकर एक ट्वीट भी किया है।
किसानों की लोकप्रिय बन चुकी है पीएम किसान योजना
बताते चलें कि देश के किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना दिन प्रतिदिन लोकप्रिय बनती जा रही है। केंद्र सरकार प्रत्येक वर्ष किसानों के खाते में 6000 रूपए ट्रांसफर करती है। ये पैसा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खाते में ट्रांसफर किया जाता है। सरकार इस पैसे को कुल 3 किस्तों में खाते में भेजती है। यानि कि हर 4 महीने के अंतराल पर किसानों के खाते में 2000 रूपए की राशि सरकार के द्वारा भेजी जाती है।
PM Kisan Yojana : सरकार ने किसानों को दी बड़ी खुशखबरी, कर दी ये घोषणा
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के किसानों के लिए एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि हमारे किसान भाई-बहनों पर देश को गर्व है। ये जितना सशक्त होंगे नया भारत भी उतना ही समृद्ध होगा। उन्होंने आगे लिखा है कि मुझे खुशी है कि पीएम किसान सम्मान निधि तथा कृषि से जुड़ी अन्य योजनाएं देश के करोड़ों किसानों को नई ताकत दे रही हैं।
ऐसे लोगों को नहीं मिलेगी 12वीं किस्त
वहीं अब इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को बहुत सतर्क रहना होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि सरकार ने इसके नियमों में अब बदलाव कर दिया है। यदि आपने अभी तक e-KYC नहीं करवाया है तो आपकी 12वीं किस्त फंस सकती है। इसलिए समय बिल्कुल भी न गवाएं और जल्दी से e-KYC करवाएं। सरकार ने ईकेवाईसी करवाने की आखिरी तारीख भी बढ़ा दी है।
इसके लिए सरकार ने पहले 31 जुलाई तक का समय निर्धारित किया था। लेकिन अब भी कई ऐसे लोग हैं जिन्होंने e-KYC नहीं करवाया है। तो अब सरकार ऐसे लोगों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत राशि ट्रांसफर नहीं करेगी। इसलिए जल्दी से e-KYC करवा लें।
इस दिन खाते में आएगा पैसा
सरकार की इस योजना (Scheme) का किसान बखूबी लाभ उठा रहे हैं। किसानों को अभी तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त प्राप्त हो चुकी है। अब किसानों को 12वीं किस्त का बहुत बेसब्री से इंतजार है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि सरकार आगामी 30 सितंबर तक किसानों के खाते में 12वीं किस्त का पैसा भेज सकती है।
सरकार ने मई में किसानों को भेजी थी 11वीं किस्त
अभी मई के महीने में ही सरकार ने देश के किसानों के खाते में 11वीं किस्त के रूप में 2000 रूपए की राशि ट्रांसफर की है। वहीं अब किसानों को 12वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है। लेकिन जिन किसानों को 12वीं किस्त का लाभ चाहिए उनको कुछ आवश्यक कार्यों को पूरा करना होगा तभी आपके खाते में 2000 रूपए की राशि आएगी।
ऐसे करें e-KYC
- सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
- अब Farmer Corner में जाकर e-KYC के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब लाभार्थी को अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा।
- अब आपने जो मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड किया है उस पर एक ओटीपी आएगा।
- इसे दर्ज करने के बाद आपकी e-KYC सबमिट हो जाएगी।