PM Kisan Yojana Beneficiary List : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 11वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के खाते में 11वीं किस्त की राशि 31 मई 2022 को केंद्र सरकार (Central Government) के द्वारा भेज दी गई है। पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) से जुड़ी 11वीं किस्त मिलने के बाद किसान काफी खुश दिखाई दे रहे हैं।
Table of Contents
11वीं किस्त का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे किसान
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 31 मई 2022 को देश के 10 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 21000 करोड़ रूपए से अधिक की राशि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत ट्रांसफर की है।। किसानों के खाते में यह राशि DBT के जरिए भेज दी गई है। देश के किसान बहुत दिनों से 11वीं किस्त आने का इंतजार कर रहे थे। आखिरकार 31 मई 2022 को ये सुनहरा अवसर भी आ गया।
बता दें कि शिमला में गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन किया गया था जिसमें शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे थे। इसी दौरान 10 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 21000 करोड़ रूपए से अधिक की राशि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत भेज दी गई। इतना ही नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के किसानों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम बातचीत भी की।
बताते चलें कि जब किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की किस्त आने वाली रहती है तो किसानों की बेचैनी और भी बढ़ जाती है। वो ये जानने का प्रयास करते हैं कि लाभार्थियों की लिस्ट में उनका भी नाम है कि नहीं। लेकिन जानकारी के अभाव में उनको यह समझ में नहीं आता है कि आखिर इसकी जांच कैसे करें। आइए हम आपको बताते हैं कि आप लाभार्थियों की लिस्ट में अपना नाम कैसे खोज सकते हैं।
ऐसे खोजें लाभार्थियों की लिस्ट में अपना नाम
लाभार्थियों की लिस्ट में आपका नाम है कि नहीं यह जानना कोई मुश्किल काम नहीं है। आप अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप के जरिए बहुत आसानी से यह पता लगा सकते हैं कि आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त मिलेगी या नहीं।
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
- अब यहां फार्मर कॉर्नर पर क्लिक करें।
- अब Beneficiary List के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब राज्य, जिला, ब्लॉक तथा गांव की सभी जानकारियों को भरें।
- अब Get Report के बटन पर क्लिक करें।
- ऐसा करते ही आपके सामने लाभार्थियों की लिस्ट खुलकर आ जाएगी।
- यदि पिछली लिस्ट में आपका नाम था और इस लिस्ट में नाम नहीं है तो आप हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर कॉल कर सकते हैं।