PM Kisan Yojana : केंद्र सरकार (Central Government) के द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) का किसानों को बहुत लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के खाते में योजना से जुड़ी 11वीं किस्त की राशि भेज दी है। वहीं किसानों को अब 12वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है। इस बीच सरकार की तरफ से किसानों को एक बहुत बड़ी खुशखबरी मिलने जा रही है।
Table of Contents
किसानों को अब बढ़ाकर दी जाएगी राशि
बताते चलें कि केंद्र सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे किसानों को अब किस्त की राशि बढ़ाकर देने की तैयारी की जा रही है। अभी तक देश के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6000 रूपए की राशि हर साल आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की गई है। यह राशि किसानों के खाते में 3 किस्तों में 2000 रूपए के हिसाब से भेजी जाती है।
लेकिन अब किसानों को सरकार के द्वारा 4000 रूपए की राशि देने की तैयारी की जा रही है। जब केंद्र सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को 2000 रूपए के स्थान पर 4000 रूपए की राशि दी जाएगी तो इसका लाभ देश के लगभग 11 करोड़ से ज्यादा किसानों को मिलेगा। इसका सलीधा मतलब ये हुआ कि अब किसानों को 4000 रूपए की राशि 3 किस्तों में दी जाएगी।
सालाना तौर पर किसानों को मिलेगा इतना पैसा
इस प्रकार सालाना तौर पर किसानों के खाते में कुल 12 हजार रूपए की राशि ट्रांसफर की जाएगी। अभी तक किसानों के खाते में सालाना तौर पर कुल 6000 रूपए की राशि सरकार के द्वारा भेजी जाती थी। हांलाकि अभी तक सरकार की तरफ से आधिकारिक तौर पर इस मुद्दे को लेकर किसी भी प्रकार की घोषणा नहीं की गई है। लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स इस बात का दावा कर रहे हैं कि सरकार बहुत जल्द इस मुद्दे पर कोई महत्वपूर्ण फैसला कर सकती है।
केंद्र सरकार समय-समय पर देश के हर वर्ग के लिए विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं का संचालन करती रहती है जिसका लोगों को भरपूर लाभ मिलता है। वहीं ऐसा देखा जा रहा है कि सरकार विगत कुछ दिनों से देश के किसानों पर काफी मेहरबान दिखाई दे रही है। इसी क्रम में ये आशंका जताई जा रही है कि बहुत जल्द प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के नियमों में सरकार के द्वारा बदलाव किया जा सकता है।
सरकार ने योजना के कई नियमों में किए बदलाव
वैसे सरकार ने अभी हाल ही में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के कई नियमों में बदलाव भी किया है। जैसे कि ई-केवाइसी करवाना अमिवार्य कर दिया गया है तथा अब लाभुकों को राशन कार्ड की पूरी डिटेल भी सरकार के साथ साझा करनी होगी। सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि जिन किसानों को 11वीं किस्त का पैसा नहीं मिला है वो अब भी सतर्क हो जाएं।
सरकार ने ई-केवाइसी करवाने के लिए 31 जुलाई 2022 तक का मौका दिया है। किसानों को जल्दी से ये कार्य पूरा कर लेना चाहिए अन्यथा आप प्रधानमंत्री किसान सम्मना निधि योजना की 12वीं किस्त से वंचित रह जाएंगे। सरकार ने इससे पहले ई-केवाइसी करवाने की आखिरी तारीख 31 मई 2022 रखी थी जिसे बढ़ाकर 31 जुलाई कर दिया गया है।