PM Kisan Yojana : जिन किसानों को खेती करने में विभिन्न प्रकार की समस्याएं झेलनी पड़ती हैं ऐसे लोगों के लिए केंद्र सरकार (Central Government) ने कई तरह की योजनाएं (Scheme) शुरू की हैं। इन योजनाओं को संचालित करने का मुख्य उद्देश्य किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है। इन योजनाओं में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) भी शामिल है जिसके तहत किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
Table of Contents
हर साल किसानों को मिलते हैं 6000 रूपए
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल 6000 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। यह पैसा किसानों को 3 किस्तों में दिया जाता है। जिसके माध्यम से किसान अपनी जरूरतों को पूरा करते हैं। अभी विगत महीने पहले ही सरकार ने किसानों के खाते में 2000 रूपए की धनराशि ट्रांसफर की थी। सीधे तौर पर कहें तो किसानों को 11वीं किस्त मिल गई है अब सभी को 12वीं किस्त का इंतजार है।
बताते चलें कि सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्रदान करने के लिए कुछ आवश्यक गाइडलाइन भी तैयार की है। जिनका पालन करने पर ही किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा। बताते चलें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ केवल उन किसानों को ही दिया जाता है जिनके पास 2 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि उपलब्ध होती है।
ऑनलाइन करवाएं अपना रजिस्ट्रेशन
वहीं सरकार ने नियमों में बदलाव करते हुए अब जोत की सीमा भी समाप्त कर दी है। बताते चलें कि कृषि योग्य भूमि जिसके नाम पर होगी लाभ उसी को मिलेगा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। आप चाहें तो ऑनलाइन तरीके से अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
आपके पास होने चाहिए ये जरूरी दस्तावेज
रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए किसानों के पास आधार कार्ड, मोबाइल नंबर तथा खेत की खतौनी होना अति आवश्यक है। इसके अलावा किसानों के पास बैंक अकाउंट भी होना चाहिए। रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.nic.in पर जाना होगा। बताते चलें कि रजिस्ट्रेशन करवाने से पहले सरकार की गाइडलाइन को अच्छी तरह से समझ लें।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ऐसे किसानों को नहीं मिलेगा जिनके पास 2 हेक्टेयर से अधिक कृषि योग्य भूमि है। वहीं केंद्र या राज्य सरकार के कार्यालयों, विभागों या मंत्रालयों में कार्यरत लोगों को इस योजना से दूर रखा गया है। इसका सीधा मतलब ये हुआ कि ऐसे लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो पहले गाइडलाइन में दिए गए निर्देशों को सही ढंग से पढ़ लें।
बताते चलें कि जो लोग सरकारी नौकरी में थे तथा अब रिटायर हो चुके हैं उनको भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। यदि कोई इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करता है तो ऐसे लोगों को भी योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। इसी प्रकार वकील, डॉक्टर तथा सीए भी इस योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ सिर्फ उन किसानों को ही मिलेगा जिनके पास सिर्फ 2 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि है।