PM Kisan Yojana Helpline Number : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 31 मई 2022 को शिमला में आयोजित गरीब कल्याण सम्मेलन कार्यक्रम के दौरान देश के करोड़ों किसानों को एक बड़ा तोहफा दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) की 11वीं किस्त (11th Installment) की राशि इस कार्यक्रम के दौरान ही भेज दी है।
Table of Contents
कुछ किसानों को नहीं मिले 2000 रूपए
वहीं कई किसान ऐसे हैं जिनके खाते में अभी भी योजना की 11वीं किस्त अर्थात 2000 रूपए नहीं आए हैं। जिसको लेकर किसान काफी मायूस हैं। इसका मुख्य कारण किसानों द्वारा e-KYC नहीं करवाना भी हो सकता है। किसानों के मन में यह भी प्रश्न उठ रहा होगा कि आखिर पैसा नहीं आया तो अब उनको क्या करना होगा। आखिर ऐसे किसान अपनी समस्याओं को किससे बताएं।
दरअसल शिमला में गरीब कल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए थे। जहां उन्होंने देश के किसानों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सीधा संवाद किया। इतना ही नहीं उन्होंने इस कार्यक्रम के दौरान किसानों के खाते में 21000 करोड़ रूपए की राशि भी ट्रांसफर की। सीधे तौर पर कहें तो किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी 11वीं किस्त भेज दी गई।
इन किसानों के खाते में क्यों नहीं आया पैसा
जहां एक तरफ किसान काफी लंबे समय से इस किस्त की राह देख रहे थे तो वहीं कुछ किसानों को अभी भी योजना से जुड़ी 11वीं किस्त उनके खाते में नहीं भेजी गई है। सवाल ये है कि अब किसान इन समस्याओं को लेकर किससे बात करें। वो किससे पूछें कि आखिर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाले 2000 रूपए उनके खाते में क्यों नहीं भेजे गए।
तो ऐसे किसानों को बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि जिन किसानों के खाते में अभी तक 2000 रूपए नहीं आए हैं उनके लिए कुछ हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं। इन नंबर पर फोन करके किसान यह पता लगा सकते हैं कि आखिर उनके खाते में 2000 रूपए की राशि सरकार के द्वारा क्यों नहीं भेजी गई। इसलिए यदि आपको भी यह पैसा प्राप्त नहीं हुआ है तो इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं।
इन नंबरों पर जल्द करें कॉल
जिन किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी किस्त के बारे में कोई भी जानकारी प्राप्त करनी है तो वो हेल्पलाइन नंबर 011-24300606, 155261 या फिर ई-मेल आईडी [email protected] पर मदद ले सकते हैं।