PM LED UJALA Scheme 2022 : खुशखबरी ! सरकार 10 रुपये में दे रही है एलईडी बल्ब, जानिए ग्राम उजाला योजना का लाभ कैसे उठाएं?

PM LED UJALA Scheme 2022 :- बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में उजाला योजना की शुरुआत की थी. इसमें कस्टमर्स को 10 रुपये में एक LED बल्ब दिया जाता है. सबसे खुशी की बात ये हैं कि इस योजना को आज सात साल पूरे हो गए हैं.चुकीं योजना के तहत 7 वॉट के 30 लाख एलईडी बल्ब और 12 वॉट के 70 लाख एलईडी बल्ब खरीदे जाएंगे। इस योजना (PM LED Yojana) के तहत बहुत सस्ते एलईडी बल्ब उपलब्ध कराए जा रहे हैं। आईए जानें पूरी खबर सच्चाई के साथ !

PM LED UJALA Scheme 2022

PM LED UJALA Scheme 2022
PM LED UJALA Scheme 2022

UJALA scheme :– दरअसल भारत सरकार की सभी को सस्ती रौशनी देने के लिए बने उजाला योजना को आज 7 साल पूरे हो गए हैं.इस योजना के तहत देश के लगभर हर राज्य में पीले बल्ब की जगह किफायती LED(Light-emitting diode) बल्ब के इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. इसमें लोगों को केवल 10 रुपये में LED बल्ब दिया जाता है. बल्ब के अलावा ट्यूबलाइट और पंखों को भी अलग कीमतों में दिया जाता है.आपको बता दें कि अन्य बल्बों की तुलना में एलईडी बल्ब (LED Bulb ) में कम बिजली खर्च होगी, या यूं कहें कि बिजली की बचत होगी. ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को एलईडी बल्ब बांटे जाएंगे।UPTET Admit Card 2022 updeled.gov.in UPTET Link, Exam date, download, Call Letter in English/ Hindi

2015 में लॉन्च हुआ था उजाला प्रोग्राम !

PM LED Scheme 2015 :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच जनवरी, 2015 को उन्नत ज्योति बाय एफर्डेबल लेड्स फॉर ऑल (Ujala) योजना को लॉन्च किया था.काफी जल्दी ही यह दुनिया का सबसे बड़ा जीरो सब्सिडी वाला स्वदेशी प्रोग्राम बन गया,जो महंगी बिजली और उच्च उत्सर्जन की समस्याओं का समाधान करता है. पीले बल्ब से बिजली खपत बहुत ज्यादा होती है, जिसे कम करने के लिए सरकार ने  LED बल्ब को प्रोत्साहन देने हेतु इस प्रोग्राम को लॉन्च किया था.PM LED UJALA Scheme 2022

2022 में अब तक बांटे गए इतने एलईडी बल्ब !

UJALA Scheme in India :- अभी तक UJALA scheme के तहत देशभर में 36.78 करोड़ से अधिक LED लाइटों को डिस्ट्रीब्यूट किया गया है. इस स्कीम के चलते 2014 में LED बल्ब की रिटेल कीमतों में काफी कमी आई थी. उस वक्त 300-350 रुपये प्रति बल्ब की दर से बिकने वाले एलईडी बल्ब की कीमत घटकर 70-80 रुपये हो गई थी. सबके लिए सस्ती ऊर्जा उपलब्ध करनाने के अलावा, इस प्रोग्राम से भारी मात्रा में ऊर्जा की भी बचत होती है. इस UJALA scheme in Hindi से अभी तक 47,778 मिलियन किलोवॉट प्रति घंटा की वार्षिक ऊर्जा की बचत होती है.SBI Offer 2022 : अब ज़ीरो प्रोसेसिंग फीस पर मिल रहा हैं लोन, ये रहा तरीका !

क्या है LED बल्ब की कीमत ??

Ujala scheme 2022 :- अब मिला 35,000 लोगों को रोजगार ! उजाला स्कीम में न सिर्फ लोगों के बिजली के बिलों में बचत हुई, बल्कि काफी लोगों को रोजगार भी मिला. उजाला प्रोग्राम में करीब 35,000 लोगों को अस्थायी नौकरी मिली, जिन्हें देशभर में इसके डिस्ट्रीब्यूशन की जिम्मेदारी दी गई थी. हालांकि कस्टमर को इसके लिए केवल 10 रुपये देने होते हैं.इसके अलावा LED ट्यूबलाइट की कीमत 220 रुपये और पंखों की कीमत 1110 रुपये है.बाकि की राशि को उसके बिजली के बिल में आसान किस्तों में वसूल लिया जाता है.Government Teacher Bharti 2022 : आश्रम पद्धति स्कूलों में शिक्षकों के 500 पदों पर इस दिन शुरू होगी भर्ती, देखें डिटेल

Conclusion :- आशा करते है दोस्तो कि PM LED UJALA Scheme 2022 इस विषय पर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको काफी अहम लगी होगी। ऐसे ही नवीन खबरों को लागतार पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को अपने फ्रेंड,फैमिली और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे। और अगर आपके पास इस विषय से संबंधित कोई प्रश्न हो, तो आप हमे कमेंट कर सकते है. धन्यवाद !