PM Mahila Loan Yojana 2023 : प्रधानमंत्री महिला लोन योजना,योजना के प्रकार ब्याज दरें व नियम,10 लाख़ का PM MUDRA LOAN

PM Mahila Loan Yojana 2023 :- महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के उद्देश्य से आए दिन मोदी सरकार कई सारी योजनाएं मार्केट में लॉन्च करती रहती है.आज के लेख में हम आपसे महिला संबंधी एक Sarkari Loan Scheme के बारे में चर्चा करने वाले हैं.महिलाओं के संबंध में मुद्रा लोन स्कीम योजना की खासियत मात्र इतनी है,कि इसके अंतर्गत महिला आवेदकों को प्रमुखता के आधार पर मुद्रा लोन प्रदान किया जाता है.

हालाकि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना एक सरकारी स्कीम तो कम लेकिन एक बिजनेस लोन ज्यादा समझ आता है.इस सरकारी लोन योजना के अंतर्गत MSME कारोबारियों को तीन कैटेगरी में 1000000 रुपए तक का बिजनेस लोन बिना कुछ गिरवी रखे आराम से मिल सकेगा.तो चलिए इस संबंध में आपसे थोड़ी काम की जानकारी साझा की जाए…

PM Mahila Loan Yojana 2023

PM Mahila Loan Yojana 2023

प्रधानमंत्री ऋण योजना के माध्यम से महिलाएं अपना खुद का व्यापार शुरू कर सकती है.जिसके लिए प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना देश के किसी भी बैंक से पैसा उधार दे सकता है.आपको बता दें कि महिलाएं इस कार्यक्रम के जरिए ऋण प्राप्त करके ट्यूशन सेंटर कोचिंग सेंटर ब्यूटी सैलून और सिलाई व्यवसाय शुरू कर सकती हैं.ऐसे में प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत महिलाओं को 50000 तक का लोन आराम से दिया जाएगा.इसके अंतर्गत अगर आप ₹1000000 तक का कर्ज भी लेते हैं तो आपको गारंटर की आवश्यकता नहीं रहेगी.Read More :- Jeevan Pramaan Patra Latest News: EPFO ने life Certificate के लिए जारी की नई गाइडलाइंस, जानें डिटेल्स

#Pro Tip :- वर्तमान में महिला उद्यमियों को एनबीएफसी और एम एफ आई सी मुद्रा प्रधानमंत्री लोन योजना के तहत 25 आधार अंक कम ब्याज दरों पर ऋण की पेशकश की जाती है.

मुद्रा लोन के प्रकार : Types of Mudra Loan

  • शिशु लोन का भुगतान :- इस लोन का भुगतान सिर्फ वैसे लोग करते हैं.जिनका बिजनेस शुरू हो चुका है लेकिन अभी तक Stablist नहीं हुआ.इसके तहत मिलने वाली राशि ₹50000 से लेकर ₹500000 के बीच है.
  • किशोर लोन का भुगतान :- यह ऐसे लोगों पर लागू होता है जिनका बिजनेस ऑलरेडी शुरू हो चुका है लेकिन अभी तक पूरी तरह स्टाइलिस्ट नहीं हुआ इसके तहत मिलने वाली राशि ₹50000 से 5 Lakh रुपए के बिच हैं.
  • तरुण लोन का भुगतान :- ऐसे में अगर आपका बिजनेस स्टाइलिस्ट हो चुका है और उसे आगे बढ़ाने के लिए आपको पैसों की आवश्यकता है.तो आप तरुण लोन से फायदा उठा सकते हैं.इसके तहत लोन की राशि ₹500000 से लेकर ₹1000000 के मध्य है.अगर ब्याज अदायगी की बात करें.तो वह आपके सिबिल स्कोर पर डिपेंड करता है.Read More :- Parivar Pehchan Patra Haryana 2021:Online Application,Update details