PM Modi Yojna 2022 : देश के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बदलते वक्त के साथ साथ-साथ विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं का शुभारंभ किया। सरकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंच सके इसके लिए प्रयास भी किए जाते हैं और लोगों को इन योजनाओं की जानकारी देते हुए उसका लाभ लेने के लिए जागरूक भी किया जाता है। इन्हीं योजनाओं में से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi Yojna) योजना भी शामिल है। जिसके माध्यम से लोगों को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का मुख्य उद्देश्य यही है कि लोगों को जीवन जीने में आसानी हो जिसके लिए एक अच्छा रोजगार, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं तथा आत्मनिर्भर बनाने के लिए नए-नए विकल्प प्रदान किए जाएं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए इस योजना को शुरू किया। उन्होंने किसानों, युवाओं, महिलाओं तथा गरीब और जरूरतमंद लोगों की समस्याओं को देखते हुए इस योजना के संचालन का निर्णय लिया। जैसे किसानों के लिए फसल बीमा योजना का शुभारंभ किया गया। किसानों को हमारे देश में अन्नदाता का दर्जा दिया जाता है और हमारा देश कृषि प्रधान देश है। इसलिए देश के किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उनका उचित समय पर निराकरण करना सरकार की पहली प्राथमिकता होती है। जिसको ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना का शुभारंभ किया।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
फसल बीमा योजना में किसानों को हुए नुकसान का बीमा केंद्र सरकार द्वारा दिया जाएगा। जैसे किसी स्थान पर बाढ़ आ गई और किसानों की फसलें नष्ट हो गईं तो इसका बीमा केंद्र सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा। इस योजना के तहत किसानों को 2 लाख रूपए का बीमा दिया जाएगा। जो सीधे किसानों के बैंक खाते में जाएगा। इस योजना को PMFBY (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojna) के नाम से भी जाना जाता है।
प्रधानमंत्री रोजगार योजना
इसी प्रकार यदि हम बेरोजगार बैठे लोगों की बात करें तो सरकार द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार योजना (PMRY) का शुभारंभ किया गया। आज युवा वर्ग 2 वक्त की रोटी खाने के लिए दर-दर भटक रहा है। कोई अपना घर छोड़कर बाहर कमाने जा रहा है तो वहीं कई ऐसे युवा भी हैं जिनको अथक प्रयास के बावजूद कोई मंजिल हासिल नहीं हो पाती है। इसको ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना का शुभारंभ किया जिससे कि देश के युवा बेरोजगार न हों। बताते चलें कि इस योजना में बेरोजगार बैठे युवाओं को खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए विभिन्न बैंकों के जरिए केंद्र सरकार ऋण उपलब्ध कराती है।
कोरोना काल के दौरान न जाने कितने युवा हैं जिनका रोजगार छिन गया, कंपनियां बंद हो गईं। ऐसी विषम परिस्थिति में उनके लिए प्रधानमंत्री रोजगार योजना बहुत लाभदायक साबित हो सकती है। एक महत्वपूर्ण बात का ध्यान रखें कि जो लोग भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं उनके द्वारा प्रारंभ किए जाने वाले व्यवसाय की कुल लागत 2 लाख रूपए होनी चाहिए। इतना ही नहीं लाभ लेने वाले व्यक्ति की उम्र 18 से 35 वर्ष होनी चाहिए। इस योजना का लाभ लेने के लिए आप वेबसाइट pmrpy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
PMRY (Pradhan Mantri Rojgar Yojna) में आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
- जाति प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- आयु प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- रोजगार का पूरा विवरण
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- शैक्षणिक प्रमाण पत्र
- भूतपूर्व सैनिक प्रमाण पत्र
- विकलांग प्रमाण पत्र (यदि हो तो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योजना 2022 की सूची
- मत्स्य सम्पदा योजना
- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना
- ऑपरेशन ग्रीन योजना
- PM मोदी हेल्थ आईडी कार्ड
- प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना
- स्वामित्व योजना
- प्रधानमंत्री प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना
- आयुष्मान सहकार योजना
- अटल पेंशन योजना
- प्रधानमंत्री कुसुम योजना
- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
- स्वनिधि योजना
- प्रधानमंत्री कर्मयोगी मानधन योजना
- अन्त्योदय अन्न योजना
- पीएस कृषि सिंचाई योजना
- नेशनल एजुकेशन पॉलिसी योजना
- गर्भावस्था सहायता योजना
- प्रधानमंत्री रोजगार योजना
- प्रधानमंत्री आयुषमान भारत योजना
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
- प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना
- आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना
- जीवन ज्योति बीमा योजना
- रोजगार प्रोत्साहन योजना
- प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना
- उज्ज्वला योजना
- किसान सम्मान निधि योजना
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना