PM Shram Yogi Maandhan : देश के आर्थिक रूप से कमजोर, मेहनत मजदूरी करके बमुश्किल अपना और अपने परिवार का पेट भर रहे लोगों के लिए सरकार (Government) निरंतर विभिन्न प्रकार की योजनाओं (Scheme) का संचालन कर रही है। इन योजनाओं में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PM Shram Yogi Maandhan Scheme) भी शामिल है।
Table of Contents
ऐसे नागरिकों को मिलता है लाभ
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध करवाई जाती है। प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत श्रमिकों को प्रत्येक महीने 3000 रूपए की पेंशन सरकार के द्वारा उपलब्ध करवाई जाती है। इस योजना की शुरूआत वर्ष 2019 में केंद्र सरकार के द्वारा की गई थी। बताते चलें कि फिलहाल में 4666489 लोग इस योजना का लाभ ले रहे हैं।
60 वर्ष की आयु पूरी होने पर मिलेगी पेंशन
इसमें सबसे ज्यादा महिलाओं की संख्या शामिल है। प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत 60 वर्ष की उम्र पूरी होने के बाद लाभार्थी को हर महीने 3000 रूपए की राशि पेंशन के रूप में उपलब्ध करवाई जाती है। लेकिन इससे पहले यह जान लेना जरूरी है कि आपको इस योजना के तहत कुछ मामूली रकम जमा करनी होगी। तभी 60 वर्ष की उम्र पूरी होने के बाद आपको यह पेंशन मिल पाएगी।
इसका सीधा मतलब ये हुआ कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत 1 वर्ष में कुल 36000 रूपए पेंशन के रूप में प्रदान की जाती है। इस पेंशन से आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को बुढ़ापे में काफी राहत मिलती है। असंगठित क्षेत्र से जुड़ा कोई भी नागरिक इस योजना का लाभ आसानी से ले सकता है। जिन लोगों की उम्र 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच है वो लोग इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
वहीं इस योजना का लाभ लेने के इच्छुक लाभार्थी की मासिक आय 15000 रूपए से कम होनी चाहिए। ऐसे नागरिक जिनकी उम्र 18 वर्ष है और वो प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो उन्हें 60 वर्ष की आयु तक हर महीने में 55 रूपए जमा करने होंगे। वहीं यदि किसी नागरिक की उम्र 29 वर्ष है और वो इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो उन्हें 60 वर्ष की उम्र तक हर महीने 100 रूपए जमा करने होंगे।
ठीक इसी प्रकार यदि किसी नागरिक की उम्र 40 वर्ष है तो उसे हर महीने 200 रूपए तक जमा करना होगा। तभी 60 वर्ष की उम्र पूरी होने के बाद नागरिकों को इस पेंशन योजना का लाभ मिल पाएगा। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अनुसार प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत अभी तक 2156763 महिलाएं जुड़ चुकी हैं। वहीं पुरूषों की संख्या 1923031 के आस-पास है।
अर्थात् सीधे तौर पर कहा जाए तो प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का लाभ पुरूषों की तुलना में सबसे ज्यादा महिलाएं ले रही हैं।
पंजीकरण के मामले में टॉप 10 राज्यों की सूची
हरियाणा – 821089
उत्तर प्रदेश – 644540
महाराष्ट्र – 595954
गुजरात – 371409
छत्तीसगढ़ – 213817
बिहार – 206363
ओडिशा – 171939
आंध्र प्रदेश – 152560
मध्य प्रदेश – 133971
झारखंड – 131048
इस प्रकार आप भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं और अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं। दरअसल सभी के मन में यह इच्छा होती है कि जीवन भर तमाम कष्ट झेलने के बाद उनका बुढ़ापा आराम से गुजर सके। क्योंकि पैसों की कमी के कारण बुढ़ापे में सही ढंग से सुविधाएं नहीं मिल पाती हैं। जिसके कारण विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसका सबसे ज्यादा दर्द आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को झेलना पड़ता है। इसी को देखते हुए सरकार ने PM Shram Yogi Maandhan Scheme की शुरूआत की। जिससे कि लोगों को इसका लाभ मिल सके।