PMVVY : सरकार (Government) ने बुजुर्ग लोगों की सुविधा के लिए आज के समय में ऐसी कई योजनाएं (Scheme) शुरू की हैं जिससे कि उनको पैसे(Money) की समस्या नहीं झेलनी पड़ेगी। यानि कि सीधे-सीधे कहा जाए तो सरकार बुजुर्गों को विभिन्न योजनाओं के तहत पेंशन(Insurance) की सुविधा प्रदान करती है। सरकार ने बुजुर्गों के लिए प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) की शुरूआत की है।
बुढ़ापे में सरकार देगी पेंशन
इस पेंशन से बुजुर्गों को बुढ़ापे में काफी मदद मिलती है। इस योजना की सबसे खास बात ये है कि आपको बिना 1 रूपए (Rupee)खर्च किए इसका जबरदस्त लाभ(Benefits) मिलता है। यानि कि आपको हर महीने 9250 रूपए पेंशन प्राप्त होगी और इसके लिए आपको अपनी जेब से 1 रूपए भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे। बताते चलें कि प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) एलआईसी की देखरेख में चलती है।
ऐसे लोगों को मिलता है फायदा
जिन लोगों की उम्र 60 वर्ष से अधिक हो जाती है उनको सरकार सब्सिडी(Subsidy) वाली पेंशन प्रदान करती है। यह योजना वरिष्ठ नागरिकों को निवेश करने के तुरंत बाद मासिक, तिमाही, अर्धवार्षिक तथा वार्षिक पेंशन प्रदान करती है। फिलहाल में प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 31 मार्च वर्ष 2023 तक निवेश करने हेतु उपलब्ध है।
60 वर्ष होनी चाहिए उम्र
ध्यान रहे कि इस योजना का लाभ लेने के लिए कम से कम आवेदक की उम्र 60 वर्ष होनी चाहिए। यह भी बता दें कि इस योजना की समय सीमा 10 वर्ष तक है। इस योजना के तहत पेंशन का भुगतान मासिक, तिमाही, छमाही या वार्षिक तौर पर किया जाता है। प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) के अंतर्गत पेंशन की पहली किस्त योजना की खरीद की तारीख से 1 वर्ष, 6 महीने, 3 महीने के बाद शुरू होती है।
NPS : पेंशनर्स को 30 सितंबर को मिलेगा बंपर तोहफा, जानिए क्या चल रहा है प्लान
यदि आपने पेंशन भुगतान का तरीका मासिक चुना है तो आपको 1 महीने के बाद पेंशन मिलना प्रारंभ हो जाएगा। आइए अब समझते हैं कि आपको महीने में कम से कम तथा अधिक से अधिक कितनी पेंशन मिलेगी। प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) के अंतर्गत आपको मासिक तौर पर 1000 रूपए की पेंशन प्राप्त होगी। वहीं अधिकतम पेंशन 9250 रूपए प्राप्त होगी।
ऐसे मिलेगी पेंशन
बताते चलें कि प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) के अंतर्गत न्यूनतम खरीद(Purchase) मूल्य मासिक पेंशन के लिए 162162 रूपए, तिमाही पेंशन के लिए 161074 रूपए(Rupee), अर्धवार्षिक पेंशन के लिए 159574 रूपए तथा वार्षिक पेंशन के लिए 156658 रूपए है।
1500000 रूपए से ज्यादा नहीं कर सकते हैं निवेश
इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखें कि कोई भी वरिष्ठ नागरिक 1500000 रूपए से ज्यादा निवेश नहीं कर सकता है। आप चाहें तो पॉलिसी अवधि के समय इसे सरेंडर कर सकते हैं। यदि आपने एक बार पॉलिसी खरीद ली तो आपको 10 वर्षों तक 9250 रूपए की पेंशन मिलती रहेगी।