Post Office Latest Scheme:-क्या आपने अपना हेल्थ इन्सुरेंस करवा लिया है? अगर नहीं तो आपके आपके लिए हम एक बेहतरीन स्कीम (Health Insurance Policy ) लेकर आये है.
जैसा की आप आलरेडी जानते है कि आज के समय हेल्थ इंश्योरेंस कराना कितना जरूरी है.जी हां डाक बिभाग यानि India Post Payments Bank(IPPB) एक विशेष सामूहिक दुर्घटना सुरक्षा बीमा(Accidental Insurance Plan) लेकर आया है.
जिसके तहत सालाना 299 रुपये और 399 रुपये के प्रीमियम पर 10 लाख रुपये का बीमा मिलता है.बता दे कि यह ग्रुप एक्सिडेंटल पॉलिसी टाटा एआईजी के साथ मिलकर चलाई जा रही है.आइये जाने बीमा के बारे में डिटेल्स….!
Post Office Latest Scheme
Post Office Latest Scheme:-दरअसल देश में जबसे कोरोना महामारी (Corona Pandemic) ने दस्तक दिया है तभी से आम लोगो में अपने स्वास्थ्य बीमा को लेकर संजीदगी आई है.
चुकी अनिश्चिताओं के इस दौर में, बुरे समय के लिए पहले से तैयार रहना बेहद जरूरी है.आजकल के दौर में हर किसी का हेल्थ इन्सुरेंस होना बेहद लाजमी है.
जैसा की आप जानते होंगे,हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी का प्रीमियम ऐज(Tenure) के हिसाब से कम और ज्यादा होता है.जाहिर सी बात है.अगर आप महंगा बीमा लेते हैं,तो उसकी किस्त भी महंगी होती है.
इसके चलते कई बार लोग हेल्थ इंश्योरेंस कराने से कतराते हैं.भारतीय डाक विभाग (India Post Office) आपके लिए एक अच्छा प्लान लेकर आया है.
जैसा की आप जानते है कि हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी का प्रीमियम उम्र के हिसाब से कम और ज्यादा होता है.यानि अगर आप महंगा बीमा लेते हैं तो उसकी किस्त भी महंगी होती है.
इसके चलते कई बार लोग हेल्थ इंश्योरेंस कराने से कतराते हैं.इसी सब बातो पे गौर करते हुए इंडिया पोस्ट की तरफ से आपको बेहद कम 299 और 399 जैसे प्रीमियम के साथ 10 लाख रूपए तक का बिमा कवर मिल रहा है.
क्या है योजना में खास
Post Office Scheme Kya Hai:-बता दे कि यह योजना इंडिया पोस्ट और टाटा एआईजी के बीच समझौते के तहत पेश की गई है.
इस योजना के तहत 18 साल से 65 साल तक के लोग सामूहिक दुर्घटना में बीमा लाभ ले सकते हैं.
इन बीमा कवर के तहत दुर्घटना से मृत्यु, स्थाई या आंशिक पूर्ण अपंगता, पैरालाइज्ड होने पर 10 लाख रुपए का कवर मिलेगा.
इस बीमा को 1 साल बाद रीन्यू करवाना होगा. इसके लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में व्यक्ति का खाता होना जरूरी है.
अस्पताल खर्च का मिलेगा पैसा
IPD और OPD का भी खर्च:- बता दे कि इस बीमा(Health POLicy) में व्यक्ति को किसी भी दुर्घटना के चलते हॉस्पिटल में एडमिट होने पर इलाज के लिए 60,000 रूपए और आई.पी.डी(Inpatient Dept) और ओपीडी(Outpatient Dept) में 30,000 रुपए का खर्चा दिया जाता है.
सबसे जरुरी बात खुदा न खस्ता अगर दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर 10 लाख रुपये आश्रितों को मुआवजे के तौर पर दिए जायेंगे.बता दे कि आश्रित के 2 बच्चों को पढ़ाई के लिए 1 लाख का खर्च दिया जाएगा. साथ ही ट्रांसपोर्ट का भी खर्च उनको मिलेगा.आइये अब पालिसी की गुणवत्ता देखे….!
Also Read-Post Office MIS : पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में जल्द करें निवेश, हर महीने मिलेंगे 2500 रूपए
सबसे पहले 299 रुपये की पॉलिसी की गुणवत्ता देखें
Note:- 299 रुपये की दुर्घटना सुरक्षा योजना के तहत पॉलिसी लेने पर भी वह सभी सुविधाए दी जाएंगी जो 399 रुपये के दुर्घटना सुरक्षा योजना में दी जा रही हैं. लेकिन दोनों योजना में अंतर सिर्फ इतना है की 299 रुपये की दुर्घटना सुरक्षा योजना में केवल मृतक आश्रितों के बच्चों की पढ़ाई के लिए सहायता राशि नहीं मिलेगी.
देखें 399 रुपये के प्लान
- Post Tax Premium: Rs 399
- Accidental Death: Rs 1000000
- Permanent Total Disability: Rs.1000000
- Permanent Partial Disability: Rs.1000000
- Accidental dismemberment end: Rs 1000000
- Accidental Medical Expense IPD: 60,000 रुपये तक Fixed or Actual claim में जो भी कम हो
- Accidental Medical Expense OPD: 30,000 रुपये तक Fixed or Actual claim में जो भी कम हो
- Educational Benefits: 10% of SI या Rs 100000 रुपये या Actual जो कम से कम 2 बच्चों के लिए कम
- In-Hospital Daily Cash : 10 दिन तक के लिए 1000 रुपये प्रति
- Family Transportation Benefit : 25000 रुपये या एक्चुअल में जो भी कम हो
- Last Rights Benefit : 5000 रुपये
Conclusion:-आशा करते है दोस्तो कि Post Office Latest Scheme इस विषय पर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको काफी अहम लगी होगी। ऐसे ही नवीन खबरों को लागतार पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को अपने फ्रेंड,फैमिली और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे,और अगर आपके पास इस विषय से संबंधित कोई प्रश्न हो, तो आप हमे कमेंट कर सकते है। धन्यवाद….!