Post Office Policy 2022:- संपूर्ण देश में पैंडेमिक के बाद लोगो में स्वास्थ के प्रति बढ़ती जागरूकता के साथ लोग अपने स्वास्थ्य बीमा के लिए नए नए विकल्प तलाश रहे है. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए डाक विभाग यानी India Post Payments Bank की एक खास एक्सिडेंटल इंश्योरेंस पॉलिसी टाटा एआईजी(TATA AIG) के साथ मिलकर चला रहा है. आईए इस पॉलिसी को ठीक से समझे !
Post Office Policy 2022
Post Office Insurance Plan:- वर्तमान परिपेक्ष्य में खासतौर से कोविड 19 के बाद हेल्थ इंश्योरेंस का बढ़ता महत्व ने डाक विभाग को नई दिशा निर्देशों पर काम करने के लिए मजबूर कर दिया हैं. दरअसल इस दौर में अब परिवार के हर सदस्य के लिए हेल्थ इंश्योरेंस होना बेहद जरूरी है. अतः भारतीय डाक विभाग (India Post Office) आपके लिए एक खास एक्सिडेंटल इंश्योरेंस पॉलिसी ले कर आया हैं.जिसके तहत् सालाना 299 रुपये और 399 रुपये के प्रीमियम पर 10 लाख रुपये का बीमा मिलता है. यह योजना इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के खाताधारकों के लिए होगी.
Also Read-Post Office :पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में 10 साल बड़े बच्चों का खोलें खाता, हर महीने मिलेंगे 2500
जानिए क्या है? इस पॉलिसी की खासियत
post office policy details:- अगर दुर्घटना में खाताधारक दिव्यांग हो जाता है तो ऐसी स्थिति में भी 10 लाख की मुआवजा राशि खाताधारक को दी जाएगी. वहीं, अगर खाताधारक की दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति से निपटने के लिए विभाग की तरफ से खाताधारक के अंतिम संस्कार के लिए आश्रितों को 5 हजार रुपये की सहायता राशि और बच्चों की पढ़ाई के लिए एक लाख रुपये की मुआवजा राशि दी जाएगी.
IPD और OPD का भी खर्च
insurance policy calculator:– बता दे कि इस पॉलिसी (Post Office Policy 2022) को लेने पर दुर्घटना में घायल होने पर इलाज के लिए अलग-अलग कंडीशन में 60 हजार और 30 हजार रुपये दिया जाता है. हालाकि आईपीडी के खर्च के लिए 60 हजार और ओपीडी के लिए 30 हजार दिए जाते हैं. वहीं दुर्घटना में डेथ हो जाती है तो 10 लाख रुपये आश्रितों को मुआवजे के तौर पर दिया जाएगा. वहीं इसमें डेथ की स्थिति में आश्रित के 2 बच्चों को पढ़ाई के लिए 1 लाख का खर्च दिया जाएगा. और तो और ट्रांसपोर्ट का भी खर्च दिया जाएगा.
जानिए क्या है? 399 रुपये के प्लान में ख़ास
- एक्सिडेंटल डेथ: 1000000 रुपये
- परमानेंट टोटल डिसएबिलिटी: 1000000 रुपये
- परमानेंट आंशिक डिसएबिलिटी: 1000000 रुपये
- एक्सिडेंटल डिस्मेंबरमेंट एंड: 1000000 रुपये
- एक्सिडेंटल मेडिकल एक्सपेंस IPD: 60,000 रुपये तक फिक्स्ड या एक्चुअल क्लेम में जो भी कम हो
- एक्सिडेंटल मेडिकल एक्सपेंस OPD: 30,000 रुपये तक फिक्स्ड या एक्चुअल क्लेम में जो भी कम हो
- एजुकेशनल बेनेफिट: 10% of SI या Rs 100000 रुपये या एक्चुअल जो कम से कम 2 बच्चों के लिए कम
- इन-हॉस्पिटल डेली कैश: 10 दिन तक के लिए 1000 रुपये प्रति
- फैमिली ट्रांसपोर्टेशन बेनेफिट: 25000 रुपये या एक्चुअल में जो भी कम हो
- लास्ट राइट्स बेनेफिट: 5000 रुपये या एक्चुअल में जो कम
- पोस्ट टैक्स प्रीमियम: 399 रुपये
जानिए क्या है? 299 रुपये की प्लान में खास
post office policy payment:– 299 रुपये की दुर्घटना सुरक्षा योजना के तहत पॉलिसी लेने पर भी वह सभी सुविधाए दी जाएंगी जो 399 रुपये के दुर्घटना सुरक्षा योजना में दी जा रही हैं. किंतू दोनों योजना में अंतर सिर्फ इतना है की 299 रुपये की दुर्घटना सुरक्षा योजना में केवल मृतक आश्रितों के बच्चों की पढ़ाई के लिए सहायता राशि नहीं मिलेगी. बाकी दोनो प्लान समानांतर रूप से कार्य करेंगे.