Post Office Saving Scheme : RBI ने मई और जून के महीने में नीतिगत दर यानि कि रेपो रेट में 90 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी कर चुका है। वहीं अधिकतर बैंक अपनी एफडी की ब्याज दरों में इजाफा कर चुके हैं। ऐसी परिस्थितियों में आपको अगले महीने सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम, पीपीएफ (PPF), सुकन्या समृद्धि योजना पर अधिक ब्याज प्राप्त हो सकता है।
बताते चलें कि 30 जून को पोस्ट ऑफिस की छोटी सेविंग स्कीम पर नई ब्याज दरों की घोषणा की जा सकती है। सरकार के द्वारा जुलाई, सितंबर तिमाही के लिए SSY या NSC तथा पीपीएफ आदि योजनाओं के लिए ब्याज दरों में वृद्धि की जा सकती है। आइए जानते हैं वर्तमान ब्याज दरों के विषय में जो कि इस वर्ष 1 अप्रैल से लागू हो गई है। ध्यान रखने वाली बात ये है कि ये 30 जून तक वैध रहेगी।
Table of Contents
वर्तमान ब्याज दरें
- सुकन्या समृद्धि योजना – 7.6 फीसदी
- नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट – 6.8 फीसदी
- पब्लिक प्रोविडेंट फंड – 7.1 फीसदी
- सेविंग डिपॉजिट – 4 फीसदी
- किसान विकास पत्र – 6.9 फीसदी
- 1 वर्ष की टाइम डिपॉजिट – 5.5 फीसदी
- 2 वर्ष की टाइम डिपॉजिट – 5.5 फीसदी
- 3 वर्ष की टाइम डिपॉजिट – 5.5 फीसदी
- 5 वर्ष की टाइम डिपॉजिट – 6.7 फीसदी
- 5 वर्ष की आरडी – 5.8 फीसदी
- 5 वर्ष का मासिक इनकम अकाउंट – 6.6 फीसदी
- 5 वर्ष की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम – 7.4 फीसदी
सरकार अगले महीने ले सकती है ये निर्णय
बताते चलें कि देश में दिन प्रतिदिन महंगाई अपने चरम पर पहुंचती जा रही है जिस पर नियंत्रण करने के लिए आरबीआई की पॉलिसी कमिटी मई तथा जून में अपने रेपो रेट में 90 बेसिस प्वाइंट्स की वृद्धि कर चुकी है। इसलिए पोस्ट ऑफिस की छोटी सेविंग स्कीम की ब्याज दर बढ़ सकती है। इतना ही नहीं बल्कि इनवेस्टर्स को अधिक रिटर्न प्राप्त हो सकता है। इसी वजह से सरकार अगले महीने MIS, PPF जैसी छोटी सेविंग स्कीम पर ब्याज दरों को बढ़ाने के विषय में निर्णय ले सकती है।