PPF Account: अगर आपके पास पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund) का खाता है, और आप इसका इस्तेमाल करते आ रहे है. लेकिन अब किसी कारणवश मैच्योरिटी से पहले ही इसे बंद कराना चाहते है. तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. हम इस खबर में आपको PPF खाता मेच्योरिटी से पहले बंद करने के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे है. जो आपके बेहद काम की साबित हो सकती है.
इस बार भी इंटरेस्ट आने में देरी (Late in Intrest)
Employees’ Provident Fund Organisation: ईपीएफओ (Employees’ Provident Fund Organisation) के देशभर में करोड़ों सब्सक्राइबर्स है, जिन्हें हर वर्ष ईपीएफ (Employees’ Provident Fund) के इंटरेस्ट का रुपया पाने में देरी होती है। इसके लिए कई बार शिकायतें भी दर्ज करवाई गई है। जिसके बाद भी अब भी इंटरेस्ट आने में देरी हो रही है इस वर्ष विंटेक टूल्स और ऑटोमेटिक पर आउट के बीच इंटरेस्ट का रुपया करोड़ों से ट्रेवल्स के अकाउंट में करीब 6 महीने देरी से पहुंचने पर सबको चुका है आ गया है।
रेक्टिफिकेशन में देरी (Late in Rectification)
EPFO Intrest: हाल ही में वित्त विभाग के एक आंतरिक कर्मचारी द्वारा बताया गया है कि इस साल रेक्टिफिकेशन में देरी की वजह से दूसरे विभागों द्वारा डॉक्यूमेंट आने में देरी हो रही है। वही उनके द्वारा कहा गया है कि ईपीएफ (Employees’ Provident Fund) अकाउंट में पैसा भेजने के लिए सरकार को एक बड़े फंड की जरूरत पड़ती है। इसी पर फाइनेंस विभाग डाटा को जांच परख कर ही फंड को देता है,तभी जाकर देश भर के करोड़ों उपभोक्ताओं के खाते में पैसा आता है।
EPFO New Update:50,000 रुपया का बोनस पीएफ फंड से चाहिए तो करें यह काम, जानिए डीटेल्स…..!
लेबर मिनिस्ट्री द्वारा देरी (Late by Laber Ministery)
EPF Update: सरकार के सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि इस वर्ष देरी की मुख्य वजह लेबर मिनिस्ट्री द्वारा वित्त विभाग को डॉक्यूमेंट भेजने में की गई देरी को बताया जा रहा है क्योंकि लेबर मिनिस्ट्री द्वारा डॉक्यूमेंट का निरीक्षण करने के बाद ही डाक्यूमेंट्स को वित्त विभाग को दिया जाता है जिसके बाद ही वित्त विभाग सभी उपभोक्ताओं के खातों में पैसा डालता है।
EPFO Pension 2022 : हर माह मिलेगी पेंशन, भविष्य निधि योजना में, जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया
टीमलीज सर्विसेज का बयान (Teamlease Services)
Employees’ Provident Fund Organisation Circular: हाल ही में टीमलीज सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट प्रशांत सिंह का बयान सामने आया है उन ने बताया कि मुख्य रूप से देरी की वजह लेबर मिनिस्ट्री द्वारा की गई दे रही है। उन्होंने बताया कि इंडिया पोस्ट के स्मॉल सेविंग अकाउंट में पैसा आने में कोई मुश्किल नहीं होती है। इसके तहत सेविंग सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम सुकन्या समृद्धि अकाउंट पीएफएफ आदि शामिल है। हर साल फाइनेंस मिनिस्ट्री द्वारा इंटरेस्ट रेट निश्चित की जाती है उसके बाद ही सभी लाभ कर्ताओं के खातों में पैसा डाला जाता है।