PPF and Sukanya Update 2023 : सुकन्या समृद्धि और पीपीएफ के निवेशकों को लगा जोरदार झटका ! पढ़िए खबर….!

PPF and Sukanya Update 2023 :- हाल ही में सरकार ने सेविंग स्कीम की ब्याज दरों में जोरदार इजाफा किया है,लेकिन इन सभी के साथ सुकन्या समृद्धि योजना तथा प्रोविडेंट फंड की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया…आपको बता दें कि इससे ठीक पहले तिमाही में भी इन स्कीमों की ब्याज दरों में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं की गई थी।

लोगों के उज्जवल भविष्य का ध्यान रखते हुए सरकार दो तरह की योजनाएं चला रही है…पहला है पब्लिक प्रोविडेंट फंड और दूसरा है सुकन्या समृद्धि योजना… इन दोनों योजनाओं से जुड़कर आप अपने सिर पर छत कमाने का सपना साकार कर सकते हैं.. ऐसे में मोटा रिटर्न बटोरने के लिए 31 मार्च 2023 तक निवेश जरूर करें। तो चलिए पढ़ते हैं पूरी खबर विस्तार में….

PPF and Sukanya Update 2023

PPF and Sukanya Update 2023
PPF and Sukanya Update 2023

केंद्र सरकार की ओर से कुछ स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों में जोरदार इजाफा किया गया है आपको बता दें कि सरकार ने सेविंग स्कीम की ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने के साथ देशवासियों को नए साल का नया तोहफा दिया है कि सुकन्या समृद्धि योजना और पब्लिक प्रोविडेंट फंड के निवेशकों को झटका लगा है लेकिन सरकार एक बार फिर इन स्कीम की ब्याज दरों में किसी तरह का बदलाव नहीं करने जा रही है।आपको बता दें कि पीपीएफ में दिसंबर तिमाही की तरह मार्च की तिमाही में भी 7.1% की दर से ब्याज मिलता रहेगा। Read More :- EPFO Payroll Data Update 2023 : महिला मेंबर्स को मिली बड़ी खुशखबरी ! ईपीएफओ से जनवरी में 14.86 लाख नए अंशधारक जुड़े..…..!

जानिए पीपीएफ में निवेश की क्या है अवधि ?

चुकी पीपीएफ खाता आप पोस्ट ऑफिस समेत देश के लगभग सभी सरकारी और प्राइवेट बैंकों में खुलवा सकते हैं..ऐसे में पीपीएफ खाता आप पोस्ट ऑफिस समेत देश के सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक में भी खुलवा सकते हैं..अगर सरकारी नियमों की बात की जाए तो PPF स्कीम्स में 15 साल तक के लिए निवेश किया जा सकता है..अगर आप मैच्योरिटी के बाद भी जारी रखना चाहते हैं,तो फिर ऐसी परिस्थिति में पीपीएफ अकाउंट को 5-5 साल के लिए एक्सटेंड करना पड़ेगा। Read More :- EPFO Salary Limit : 75 लाख कर्मचारियों के लिए ज़रूरी ख़बर ! केंद्र सरकार बढ़ा सकती है बेसिक सैलेरी लिमिट !!

इससे ठीक पहले दिसंबर तिमाही के लिए सरकार ने कुछ स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की थी..आपको बता दें कि यावडू 30.30 बेसिक पॉइंट्स के आधार पर की गई।ऐसे में केंद्र सरकार हर तिमाही छोटी बचत योजनाओं की समीक्षा करती है तथा फाइनली वित्त मंत्रालय से फैसला लेने के बाद ही कोई नया रूप अख्तियार करती है।Read More :- EPFO 2022 : EPFO कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! क्योंकि मिनिमम पेंशन में होने जा रही है 9 गुना बढ़ोतरी, ये रहा डीटेल्स !

SSY में निवेश कर मोटी रकम इकट्ठा करने का ये है तरीका !

  • क्योंकि केंद्र सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है ऐसे में खाता खुलते ही आप न्यूनतम
  • ₹250 से लेकर अधिकतम डेढ़ लाख रुपए तक का निवेश कर सकते हैं।अब चुकी समय पर पैसा जमा नहीं कराने पर ₹100 का जुर्माना भी आपको भरना पड़ेगा।ऐसे में मैच्योरिटी पर 7.6% ब्याज दर फिलहाल मिल रहा है।
  • लेकिन इसके साथ अगर आपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं किया है तो आप 31 मार्च तक ऐसा कर सकते हैं..केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड 30 जून से पैन को आधार से जोड़ने के लिए ₹1000 का विलंब शुल्क वसूल रहा है.. यह बात आपको जरूर पता होना चाहिए।Read More :- PM Kisan Yojana latest update: आधार कार्ड के साथ ये कागज भी बनवा लें!इस डॉक्यूमेंट के बिना भी कैंसिल हो सकते हैं आपके 2,000 रुपये

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने PPF and Sukanya Update 2023 के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !