Pradhan Mantri Sram Yogi Mandhan Pension Yojana 2022 भारत सरकार द्वारा आए दिन विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ आम जनता की सहायता के लिए किया जाता है। Pradhan Mantri Sram Yogi Mandhan Pension Yojana जिसमे मेनारगा, प्रधानमंत्री मुद्रा योजाना, प्रधान मंत्री आवास योजना, उज्वाला योजना शामिल हैं। लेकिन आज हम इन सब से अलग एक और महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजना- प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना पे बिंदुवार चर्चा कर रहे हैं.
Pradhan Mantri Sram Yogi Mandhan Pension Yojana
आज के इस अंक में हम आपको बताएंगे की इस Pradhan Mantri Sram Yogi Mandhan Pension Yojana 2022 के लिए पात्रता क्या होनी चाहिए? साथ हि Pradhan Mantri Sram Yogi Mandhan Pension Yojana 2022 के लिए जरूरी दस्तावेज क्या होंगे? और Pradhan Mantri Sram Yogi Mandhan Pension Yojana 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? इन सब अहम बिंदुओं पर बिंदुवार चर्चा करेंगे। इसलिए आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़े.
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना क्या हैं?
•rojgar pension scheme in hindi: इस योजना की शुरूआत 31मई 2019 को किया गया जिसके तहत् किसानों और असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को 60 साल के बाद 36 हजार रुपये सालाना पेंशन दी जाती है. यानि 3000 रूपए का मासिक पेंशन मिलेगा.
•प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत पंजीकरण की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष निर्धारित की गई है. रजिस्ट्रेशन होने के बाद किसान को हर महीने प्रीमियम जमा करना होगा.
•जिस किसान की आयु 18 हो चुकी हैं वैसे किसान को प्रति माह 55 रुपये का प्रीमियम देना होगा. जबकि 40 वर्ष की आयु प्राप्त करने वाले किसान को 200 रुपये का प्रीमियम जमा करना होगा.
•दरअसल इस योजना के तहत 50 प्रतिशत प्रीमियम का भुगतान किसान द्वारा किया जाता है और शेष 50 प्रतिशत प्रीमियम का भुगतान सरकार द्वारा किया जाता है. इस योजना के तहत, जीवन बीमा निगम(LIC) नोडल एजेंसी(Nodal agency) के रूप में कार्य करता है.
Pradhan Mantri Sram Yogi Mandhan Pension Yojana 2022 के लिए पात्रता
1 इसके तहत आवेदक EPFO, NPS और ESIC के अंतर्गत कवर नहीं होना चाहिए।
2 इसके तहत आवेदक के पास आधार कार्ड और सेविंग बैंक अकाउंट या जनधन बैंक अकाउंट IFSC कोड के साथ होना आवश्क है।
3 इसके तहत् आवेदक असंगठित क्षेत्रो का कामगार श्रमिक होना चाहिए ।
4 इसके तहत् आवेदक की मासिक आय 15000 रूपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
5 आवेदक की आयु: 18 साल से 40 साल तक।
6 साथ हि इनकम टैक्स पयेर्स / कर दाता इस योजना का लाभ नहीं ले सकते।
Pradhan Mantri Sram Yogi Mandhan Pension Yojana 2022 के लिए जरूरी दस्तावेज
1 आधार कार्ड जो UIDAI से मान्यता प्राप्त हों।
2 बैंक खाता पासबुक ।
3 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।
4 आवेदक का पूरा पता ।
5 मोबाइल नम्बर जो आधार से लिंक हो ।
Pradhan Mantri Sram Yogi Mandhan Pension Yojana 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
1आवेदक को सबसे पहले आपको (प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना )की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
2 अब होम पेज पर “क्लिक हियर टू अप्लाई नाउ” लिंक पर क्लिक करें और आपको Self Enrollment का ऑप्शन दिखाई देगा –
3 अब क्लिक करें और आगे बढ़े।
4-अब अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और Proceed बटन पर क्लिक करें।
5 अब आपको आवेदक का नाम, ईमेल ID, कैप्चा कोड भरने के बाद, OTP के माध्यम से आगे बढ़े करें।
6 अब आपको बाकि एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा और जरुरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
7 अब आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद इसका प्रिंटआउट लेना ने भूले ।