Railway Employees DA Hike : रेलवे कर्मचारियों (Railway Employees) के लिए एक बड़ी खुशखबर सामने आई है। दरअसल रेलवे विभाग (Railway Department) ने अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है। वहीं कुछ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे कर्मचारियों (Railway Employees) को 10 महीने का DA एरियर भी दिया जाएगा।
छठे वेतन आयोग के तहत मिल रही थी सैलरी
दरअसल अभी तक रेल विभाग के कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग के अतंर्गत सैलरी दी जा रही थी। इसी वजह से इन कर्मचारियों के DA में 14 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी गई है। इन कर्मचारियों को बढ़ाए गए DA का पैसा बहुत जल्द सैलरी के साथ दे दिया जाएगा। इतना ही नहीं बल्कि 10 महीने के DA एरियर का पैसा भी सैलरी के साथ ही दिया जाएगा।
रेलवे बोर्ड ने दो बार बढ़ाया DA
बताते चलें कि रेलवे में कई कर्मचारी ऐसे थे जो छठे वेतन आयोग के अंतर्गत कार्य कर रहे थे। हांलाकि रेलवे बोर्ड ने दो बार DA में बढ़ोतरी की है। जुलाई 2021 तथा जनवरी 2022 में कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया गया है। बताते चलें कि जिन कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग के तहत अभी तक सैलरी दी जा रही थी ऐसे लोगों के महंगाई भत्ते में 1 जुलाई 2021 से 7 फीसदी का इजाफा किया गया है।
कर्मचारियों को DA के साथ मिलेगा एरियर
वहीं रेलवे बोर्ड ने पुन: 1 जनवरी 2022 से DA में 7 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी। अर्थात् सीधे तौर पर कहें तो 14 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। रेलवे बोर्ड के इस निर्णय के बाद रेल कर्मचारियों को इसका बहुत बड़ा लाभ मिलने वाला है। क्योंकि कर्मचारियों के DA में तो बढ़ोतरी हो ही गई है लेकिन साथ में एरियर भी दिया जाएगा। यानी रेल विभाग के कर्मचारियों की सैलरी में काफी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
रेलवे बोर्ड ने फाइनेंस डायरेक्ट्रेट तथा मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे की मंजूरी के बाद यह फैसला लिया है। बताते चलें कि जहां एक तरफ केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए एक के बाद एक कई बड़े तोहफे पेश किए थे। जिसमें उनको 7वें वेतन आयोग के तहत सैलरी दी जा रही थी तो वहीं रेलवे विभाग के कई ऐसे कर्मचारी भी थे जिनको अभी तक छठे वेतन आयोग के तहत सैलरी मिल रही थी।