Railway Night Duty Allowance 2022:-आखिरकार Railway कर्मचारियों की तरह से बड़ी ख़बर निकल कर आ रही है। अब रेलवे कर्मियों को रात्रि भत्ते (Night Duty Allowance) का लाभ प्राप्त होगा.यह भत्ता उन कर्मचारियों को मिलेगा जिनकी वर्तमान में बेसिक सैलरी 43600 रुपये से ज्यादा है.अभी रेलवे के करीब 1 लाख 20 हजार कर्मियों को रात्रि भत्ते का लाभ मिलेगा
Railway कर्मचारियों
आपको बता दें कि इससे पहले सिर्फ कम बेसिक सैलरी वाले रेलकर्मियों को यह भत्ता मिल रहा था। लेकिन अब स्टेशन मास्टर, ट्रेन मैनेजर यानी गार्ड, टीटीई, लोको पायलट, कंट्रोल रूम कर्मी, बुकिंग कर्मी, टिकट क्लर्क भी रात्रि ड्यूटी पर भत्ता पाने के हकदार होंगे। वहीं अभी यह भत्ता ट्रैक मैन, पैट मैन, गेट मैन आदि को ही दिया जा रहा है.
वर्तमान में 7th pay commission के अनुसार जिन कर्मियों की सैलरी ₹43600 होगी उन्हीं को नाईट ड्यूटी अलाउंस मिलेगा.
EPFO : इन कर्मचारियों के खाते में सरकार भेज रही है 81000 रूपए, ऐसे चेक कर सकते हैं अपना अकाउंट
इससे पहले सिर्फ कम बेसिक सैलरी वाले यानि पैट मैन, गेट मैन(Group C & Group D)आदि को दिया जाता था लेकिन अब स्टेशन मास्टर, ट्रेन मैनेजर यानी गार्ड, टीटीई, लोको पायलट, कंट्रोल रूम कर्मी, बुकिंग कर्मी, टिकट क्लर्क भी रात्रि ड्यूटी पर भत्ता पाने के हकदार होंगे.
Railway Night Duty Allowance फिर से हुआ शुरू
Night duty allowance Latest Order:– कोरोना काल के समय राजस्थान रेलवे के द्वारा रात्रि भत्ते (Night Duty Allowance) को बंद कर दिया था.परन्तु अब रेलवे के हालात भी पहले से काफी अच्छे हो गए हैं। इसलिए रेलवे कर्मचारियों के लिए रात्रि भत्ते को लेकर अहम फैसला किया जा रहा है.जिससे इन कर्मियों को काफी फायदा मिलने वाला है.
बता दें कि रात्रि भत्ता बंद करने के बाद रेलवे कर्मचारी ने “वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन”(WCREU) और “ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन“(AIRMF)के बैनर तले लगातार आंदोलन किए एवं स्थाई वार्ता तंत्र एवं जेसीएम की बैठक के माध्यम से इस मांग को पुरजोर तरीके से उठाया था.
DOPT के द्वारा दिए गए आदेेश का नतीजा
Night duty allowance DOPT order:- यद्यपि DOPT के द्वारा रेलवे को सितंबर 2020 को यह आदेश दिया गया कि जो भी कर्मचारी रात्रि ड्यूटी करता है. उन सभी को ये भत्ता दिया जाए.
दरअसल हुआ यूं यदि मीडिया खबरों की माने तो रेल मंत्रालय ने एनएफआईआर(NFRI) व पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ (EREA) के पत्र को अति गंभीरता से लेते हुए अपने कर्मचारियों का दर्द समझते हुए डीओपीटी(DOPT) को इस संबंध में पत्र लिखा और डीओपीटी ने भी रेल कर्मचारियों की रात्रि ड्यूटी के महत्व को समझते हुए वित्त मंत्रालय को लिखा था.इसका नतीजा ये हुआ कि वित्त मंत्रालय ने अपनी मुहर लगा दी.
Conclusion:- आशा करते है दोस्तो कि Railway Night Duty Allowance 2022 इस विषय पर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको काफी अहम लगी होगी। ऐसे ही नवीन और अहम खबरों को लागतार पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को अपने फ्रेंड,फैमिली और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे। और अगर आपके पास इस विषय से संबंधित कोई प्रश्न हो, तो आप हमे कमेंट कर सकते है। धन्यवाद!