Ramayan IRCTC Tour Package : 18 नवंबर से शुरू होगी श्री रामायण यात्रा, ₹59,980 में 18 दिन सैर कराएगा आईआरसीटीसी

Ramayan IRCTC Tour Package :– क्या आप भी रामलल्ला का दर्शन करने के अभिलाषी हैं तब तो हों जाइए तैयार!! क्योंकि IRCTC दे रही श्री रामायण यात्रा का मौका,18 दिनों का होगा टूर, बहरहाल श्री रामायण यात्रा से जुड़ी जगहों को घूमना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी की साइट पर जाकर बुकिंग करवानी होगी. इसके लिए भारत सरकार द्वारा भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन चलाई जाएगी. तो चलिए 5 मिनट में हमारा पोस्ट कंप्लीट कीजिए उसके बाद अपनी बुकिंग स्टार्ट करिए टिकट की !

Ramayan IRCTC Tour Package

Ramayan IRCTC Tour Package
Ramayan IRCTC Tour Package

Shri Ramayana Yatra :- भगवान राम से जुड़े धार्मिक स्थलों के दर्शन करने के लिए इच्छुक तीर्थयात्रियों के लिए खुशखबरी है.(IRCTC) के रामायण सर्किट यात्रा के जरिए राम भक्त अब अयोध्या से लेकर काशी विश्वनाथ तक के दर्शन कर सकते हैं. इस टूर पैकेज के जरिए यात्री भगवान श्रीराम से जुड़े धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकते हैं.Indian Railway: रेलवे द्वारा चालू की गई नई सर्विसेज, रात में यात्रा करने वाले यात्रियों को मिलेगा बड़ा फायदा

यह टूर पैकेज नवंबर में शुरू हो रहा है और IRCTC के अन्य टूर पैकेज की ही तरह इसमें भी यात्रियों के रहने और खाने की सुविधा फ्री में होगी. भारतीय रेलवे पहले ही इस यात्रा का शेड्यूल जारी कर चुकी है.18 नवंबर, 2022 को दिल्ली से शुरू हो रही इस यात्रा में अयोध्या, जनकपुर, सीतामढ़ी, बक्सर, वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट, नासिक, हम्पी, रामेश्वरम और भद्राचलम जैसी जगहों के दर्शन कराए जाएंगे.Indian Railway IRCTC : इस आसान तरीके से रेलवे में मिल रही है नौकरी, महीने में मिलेंगे 80000 रूपए

Note:- ध्यान से सुनिए, बता दें कि www.irctctourism.com पर बुकिंग कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त 8287930902, 8287930908 और 8287930909 नंबरों पर भी संपर्क कर सकते हैं.

आख़िर क्या हैं टूर पैकेज की खास बातें !(Ramayan IRCTC Tour Package)

  • Boarding Point – दिल्ली सफदरजंग, गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, कानपुर सेंट्रल और लखनऊ जंक्शन
  • Destination Cover – अयोध्या, जनकपुर, सीतामढ़ी, बक्सर, वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट, नासिक, हम्पी, रामेश्वरम और भद्राचलम
  • डी-बोर्डिंग प्वाइंट – वीरांगना लक्ष्मीबाई, आगरा कैंट, मथुरा जंक्शन और दिल्ली सफदरजंग
  • कितने दिन का होगा टूर – 17 रात और 18 दिन
  • प्रस्थान करने की तारीख – 18 नवंबर, 2022
  • मील प्लान-  ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर
  • क्लास- Third AC

साल 2022 में 17 रात और 18  दिन का हैं, रेलवे पैकेज !

ramayana yatra train ticket :– चुकी दोस्तों भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से पूरी यात्रा 17 रात और 18 दिन में पूरी होगी. ऐसे में इस पैकेज में आपको खाने-पीने की चिंता करने की जरूरत नहीं है. यात्रा के दौरान यात्रियों को शाकाहारी ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर मुहैया कराया जाएगा. यह धार्मिक यात्रा दिल्ली के सफरदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगी. यात्रा का पहला पड़ाव अयोध्या होगा. इस ट्रेन का आखिरी पड़ाव भद्राचलम होगा. भद्राचलम से चलकर ये ट्रेन 18वें दिन दिल्ली वापस पहुंचेगी. ऐसे में आपको चिंता करने की बिलकुल भी जरूरत नहीं हैं !Direct Recuritment for Various posts in National Book Trust of India Apply now check Eligibility uppoliceresults.co.in

जानिए किस कैटेगरी में कितना खर्च आएगा ?

Ramayan Yatra IRCTC booking :- दरअसल मित्रों सुपीरियर कैटेगरी में किराया 71,980 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू इसके अलावा सुपीरियर कैटेगरी में ट्रिपल/डबल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 71,980 रुपये है और सिंगल ऑक्यूपेंसी का प्रति व्यक्ति खर्च 82,750 रुपये है. इसके अलावा 5 से 11 साल के बच्चे के लिए 64,785 रुपये खर्च आएगा. साथ ही बता दें कि कंफर्ट कैटेगरी में किराया 59,980 रुपये प्रति व्यक्ति से शुरू पैकेज के खर्च की बात करें तो किराए के लिए दो कैटेगरी रखी गई हैं.IRCTC Tatkal Ticket : अब यात्रियों को तुरंत मिलेगी कंफर्म सीट, रेलवे ने लॉन्च किया ये नया ऐप

Conclusion :- आशा करते है दोस्तो कि Ramayan IRCTC Tour Package इस विषय पर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको काफी अहम लगी होगी। ऐसे ही नवीन खबरों को लागतार पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को अपने फ्रेंड,फैमिली और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे। और अगर आपके पास इस विषय से संबंधित कोई प्रश्न हो, तो आप हमे कमेंट कर सकते है. धन्यवाद !