Ration Card : राशन कार्ड (Ration Card) का लाभ ले रहे लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। बता दें कि असम में भी राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी सर्विस का शुभारंभ कर दिया गया है। यानि कि केंद्र सरकार (Central Government) का एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड (One Nation One Ration Card) कार्यक्रम पूरे देश में लागू हो गई है। यह जानकारी खाद्य मंत्रालय की तरफ से दी गई है।
ओएनओआरसी (ONORC) के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत कवर किए गए लाभार्थी अपनी पसंद के किसी भी इलेक्ट्रॉनिक प्वाइंट ऑफ सेल डिवाइस (E-POS) मशीन से लैस राशन की दुकान से सब्सिडी वाले राशन का कोटा ले सकते हैं। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड धारकों को बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण के साथ मौजूदा राशन कार्ड का उपयोग करना पड़ेगा।
Table of Contents
मंत्रालय ने दी जानकारी
मंत्रालय ने बयान देते हुए स्पष्ट रूप से ये कहा है कि ONORC लागू करने वाला राज्य अब केंद्र शासित प्रदेश बन गया है। यह कार्यक्रम अब सभी राज्यों में शुरू हो चुका है। मंत्रालय ने कहा है कि अब पूरे देश में खाद्य सुरक्षा पोर्टेबल हो चुकी है। बताते चलें कि वर्ष 2019 के अगस्त माह में ONORC कार्यक्रम को शुरू किया गया था। एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड (One Nation One Ration Card) का लाभ अधिक से अधिक लोगों को देने के लिए सरकार की तरफ से मेरा राशन मोबाइल ऐप की शुरूआत की गई है।
मेरा राशन मोबाइल ऐप से लोगों को मिल रहा है लाभ
मेरा राशन मोबाइल ऐप के माध्यम से लाभार्थियों को वास्तविक समय में सभी महत्वपूर्ण सूचनाएं आसानी से मिल रही हैं। इस ऐप की सबसे खास बात ये है कि ये कुल 13 भाषाओं में उपलब्ध है। यानि आप जिस भाषा का चयन करना चाहते हैं कर सकते हैं। आपको सभी जानकारी उसी भाषा में उपलब्ध करवाई जाएगी। बता दें कि अभी तक इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से 20 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।