Ration Distribution in 2022 : राशन कार्ड धारकों की बल्ले बल्ले ! क्योंकि 15 नवंबर तक मिलेगा फ्री राशन, पढ़िए खबर !

Ration Distribution in 2022 :- हेलो दोस्तों अब फ्री राशन लेने वालों की लॉटरी लग चुकी हैं। क्योंकि सरकार ने जारी किया नया आदेश, जिसे सुनकर खुशी से झूम उठे कार्डधारक ! बता दें कि कल से यानि 10 से 15 नवंबर तक मुफ्त राशन वितरण किया जा रहा हैं! चलिए जानें कि किन लोगों को 35kg गेहूं तथा 55 kg चावल पाने का मौका मिलेगा !

Ration Distribution in 2022

Ration Distribution in 2022
Ration Distribution in 2022

UP free ration :- जब से देश में कोरोना महामारी का संकट छाया है। तभी से उसकी रोकथाम के लिए साथ ही साथ गरीबों के कल्याण के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. ऐसे में देशव्यापी ‘लॉकडाउन’ से प्रभावित गरीबों को राहत देने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अप्रैल, 2020 में तीन महीने के लिए लाई गई थी. इस योजना के जरिए सरकार करोड़ों गरीब लोगों को काफी मदद पहुंचा रही है और फ्री राशन का सपना भी साकार कर रही है।Ration Card Update: फ्री राशन लेने वालों की लगी लॉटरी, सरकार ने जारी किया ये नया आदेश,खुशी से झूम उठे कार्डधारक

फ्री राशन का इतिहास (Ration Distribution in 2022)

PMJKAY :- साल 2020 का समय राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून (NFSA) के लिए बेहद खास तब हो गया जब उसके तहत् आने वाले करीब 80 करोड़ असहाय गरीबों को बिना किसी लागत के प्रति व्यक्ति पांच किलो खाद्यान्न (चावल और गेंहू) अतिरिक्त दिया जाने लगा। कोरोणा काल में रोकथाम के लिए देशव्यापी ‘लॉकडाउन’ से प्रभावित गरीबों को राहत देने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अप्रैल, 2020 में तीन महीने के लिए लाई गई थी. बता दें कि पीएमजीकेएवाई को छह बार बढ़ाया गया है.Ration Card: राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, जल्द मिलने वाला है मुफ्त में सामान

ये रही फ्री राशन योजना की कुछ खास बातें !

PMJKAY Beneficiaries List :- दरअसल मित्रों प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना पहले चरण में अप्रैल-जून के दौरान 19.4 करोड़ लाभार्थी परिवारों को एक किलो दाल भी दी गई. दूसरे चरण में एक किलो चना भी प्रति व्यक्ति दिया गया. बताते चले कि कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के बाद योजना फिर से पेश की गई. जिसके बाद तीसरा चरण: मई-जून 2021 था. सबसे ज़रूरी बात इस चरण से दाल का वितरण बंद कर दिया गया. चौथा चरण: जुलाई-नवंबर 2021 था.Ration Card: राशन कार्ड धारकों को सरकार देने जा रही है दिवाली पर बड़ा तोहफा, जल्द शुरू होने वाली है नई योजना

फ्री राशन योजना का राजस्व बजट इतना रहा (Total Expenses )

राशन कब तक फ्री मिलेगा :- जब तक देश से अमीरी और गरीबी की खाई नहीं जाती तब तक। जैसा कि मैंने ऊपर की स्लाइड में इस योजना के चार चरणों का जिक्र किया है यदि इसी को आगे बढ़ाया जाए तो पांचवां चरण: दिसंबर 2021 से मार्च 2022 तक, छठा चरण: अप्रैल-सितंबर 2022 तक, सातवां चरण: अक्टूबर-दिसंबर 2022 तक था.Ration Card: पीएम गरीब कल्याण अन्ना योजना पर सरकार का बड़ा फैसला, 80 करोड़ राशन कार्ड धारकों को मिलेगा लाभ

#Pro Tip >> पहले से छठे चरण में योजना के तहत कुल खर्च 3.45 लाख करोड़ रुपये रहा. सातवें चरण में 1.22 करोड़ टन गेहूं और चावल का आवंटन किया गया है. इस पर 44,762 करोड़ रुपये का खर्च अनुमानित है. पूरे सातों चरण में खर्च 3.91 लाख करोड़ रुपये जबकि खाद्यान्न आवंटन 11.21 करोड़ टन रहा. उम्मीद करती हूं कि इस आर्टिकल को पढ़कर आपका ज्ञान वर्धन जरूर हुआ होगा !

Conclusion :- आशा करते है दोस्तो कि Ration Distribution in 2022 इस विषय पर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको काफी अहम लगी होगी। ऐसे ही नवीन खबरों को लागतार पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को अपने फ्रेंड,फैमिली और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे। और अगर आपके पास इस विषय से संबंधित कोई प्रश्न हो, तो आप हमे कमेंट कर सकते है.धन्यवाद !