SBI: एसबीआई खाता धारकों के लिए चेतावनी, भूलकर भी ना उठाएं इन नंबरों से आने वाले कॉल!

SBI: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया हमारे देश के सबसे बड़े सरकारी बैंकों में से एक है देश में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के लगभग 45 करोड़ ग्राहक है हाल ही में बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को चेतावनी जारी की गई है जिसमें बताया गया है कि कुछ नंबरों से आने वाले फोन कॉल को ग्राहक ना उठाएं यदि कॉल आता है तो रिसीव न करें यह फ्रॉड कॉल्स है जो कि आप को बड़ा नुकसान पहुंचा सकते हैं।

SBI

SBI New Business Offer 2022 : झकास ! अब घर बैठें बिज़नेस करना हुआ आसान ! 5 लाख में 70 हज़ार का क्या हैं गणित चलिए जानें!

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India)

State Bank of India: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी कि एसबीआई भारत के प्रतिष्ठित बैंकों में से एक है एसबीआई देश भर में अपनी सेवाएं पहुंचा रहा है देश में एसबीआई के लगभग 45 करोड़ से अधिक ग्राहक है एसबीआई द्वारा अपने ग्राहकों को समय-समय पर चेतावनी जारी की जा सकती जिनसे कि वह धोखाधड़ी से बच सकें।

SBI: एसबीआई के ग्राहकों के लिए बड़ी स्कीम, फ्री में मिलेगा ₹200000 तक का फायदा

बैंक के नाम पर स्कैम (Scam)

Scam: आजकल बैंक के नाम पर बहुत सारे स्कैम हो रहे हैं जिनसे हमें बचकर रहना चाहिए यदि आप किसी भी स्कैमर के झांसे में फंस जाते हैं तो आपके खाते से सारे पैसे साफ हो सकते हैं हाल ही में एसबीआई बैंक द्वारा भी कुछ नंबर जारी किए गए हैं जिन से कॉल आने पर आप को सावधान रहने को कहा गया है यह स्कैम करने वाले नंबर है।

SBI PO Exam Date 2022 : 17 दिसंबर से होने वाली परीक्षा के लिए इस हफ्ते आएंगे एडमिट कार्ड, जानिए कितना जाएगा कटऑफ !

फिशिंग स्कैम (Fishing Scam)

Fishing Scam: एसबीआई द्वारा अपने ग्राहकों को बताया गया है कि एसबीआई के नाम से किसी भी प्रकार का ट्वीट एसएमएस ईमेल के जरिए आपसे फिशिंग इसके हो सकता है कुछ विशेष नंबरों से कॉल करके धोखेबाज आपको खुद को स्टेट बैंक का कर्मचारी बताते हैं और आपसे आपके अकाउंट की जानकारी मांगते हैं यदि आप उन्हें जानकारी दे देते हैं तो आपका अकाउंट साफ हो सकता है इससे आपको बच कर रहना चाहिए।

SBI New Alert 2022 :- 2 लाख रूपए वो भी बिल्कुल मुफ्त ! इस धमाकेदार ऑफर का आप कैसे ले सकते हैं लाभ !! आईए जानें.

दो नंबर खतरनाक घोषित (Scam Number)

SBI: असम सीआईडी द्वारा बैंक स्कैम को लेकर बड़ी जानकारी दी गई है उन्होंने ट्वीट करके बताया है कि स्टेट बैंक के ग्राहक को दो नंबरों से कॉल आ रहे हैं यह नंबर 82947 10946 और 73629 51973 है। यदि आपको भी इन दो नंबरों से फोन आ रहे हैं तो आपको सावधान रहना चाहिए साथ ही इन नंबर से आने वाली किसी भी लिंक को क्लिक न करें यदि आप ऐसा करते हैं तो आपका अकाउंट साफ हो सकता है इसलिए आपको ऐसे स्कैमर से बचकर रहना चाहिए।