SBI New Alert 2022 :- 2 लाख रूपए वो भी बिल्कुल मुफ्त ! इस धमाकेदार ऑफर का आप कैसे ले सकते हैं लाभ !! आईए जानें.

SBI New Alert 2022 :- क्या आप भी एसबीआई के खाता धारक है? तब तो दिल थाम के बैठिए क्योंकि आज एसबीआई के पिटारे से बड़ी अपडेट निकल के सामने आ रही है! सच कहूं तो ख़बर को सुनते ही आपका दिल खुशियों से झूम उठेगा! इसलिए सावधान !! SBI ग्राहक ध्यान दें! क्योंकि बैंक अपने कस्टमर्स को मुफ्त में दे रहा 2 लाख रुपये तक का लाभ,बस करना होगा यह छोटा सा काम, उसके बाद फरमाए सिर्फ आराम ही आराम ! चलिए खबर की ओर रुख करें !!

SBI New Alert 2022

SBI New Alert 2022
SBI New Alert 2022

SBI savings account minimum balance :– देश का सबसे बड़ा सर्वजनिक क्षेत्र का बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आया है. अगर आप भी  स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कस्टमर है तो यह खबर आपके काम की है. बैंक अपने ग्राहकों को 2 लाख तक का मुफ्त लाभ दे रहा है. बैंक जनधन खाताधारकों के लिए 2 लाख रुपये का मुफ्त लाभ लेकर आया है.

एसबीआई अपने जनधन खाताधारकों को 2 लाख रुपये तक का मुफ्त एक्सीडेंटल बीमा कवर दे रहा है. अगर आप भी एसबीआई के जनधन खाताधारक हैं तो आप भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.आईए जानें कि 2 लाख का लाभ लेने के लिए आपको किन किन प्रॉसेस से गुजरना होगा !SBI New Alert 2022 : सावधान ! जालसाजों ने अपनाया अकाउंट खाली करने का नया पैंतरा, जानिए बचने का उपाय

क्या हैं जन धन योजना ?

sbi established in india :-  1 April 1935 चुकी प्रधानमंत्री जनधन योजना (PM Jan Dhan Scheme) साल 2014 में शुरू हुई थी. ये योजना आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को किफायती तरीके से फाइनेंशियल सर्विस, बैंकिंग बचत और जमा खातों, क्रेडिट, बीमा, पेंशन तक पहुंच को सुनिश्चित करती है.SBI ATM Rules : अब SBI ATM से आसानी से नहीं निकलेगा पैसा, बैंक ने इन नियमों में किया बड़ा बदलाव

ऐसे ओपन करवाएं अपना SBI अकाउंट

sbi online :- अगर आप अपना नया जनधन खाता खोलना चाहते हैं तो नजदीकी बैंक में जाकर आसानी से ये काम कर सकते हैं. इसके लिए बैंक में आपको एक फॉर्म भरना होगा. उसमें नाम, मोबाइल नंबर, बैंक ब्रांच का नाम, आवेदक का पता, नॉमिनी, व्यवसाय/रोजगार और वार्षिक आय व आश्रितों की संख्या, एसएसए कोड या वार्ड नंबर, विलेज कोड या टाउन कोड आदि की जानकारी देनी होगी.

आख़िर कैसे मिलेगा एक्सीडेंटल बीमा का फायदा ?

sbi interest rates on saving account :- आपको बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने जनधन खाता धारकों को बीमा कवर की राशि इस बात पर तय करता है कि उनका खाता किस समय खुला है. बैंक के नियमों के अनुसार अगर किसी खाताधारक ने 28 अगस्त 2018 से पहले प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) के तहत खाता खुलवाया है तो उस खाते के साथ जारी किए गए रुपे डेबिट कार्ड के साथ एक साख तक कामुफ्त एक्सीडेंटल बीमे की फैसलिटी मिलेगी.

वहीं जिन लोगों ने 28 अगस्त 2018 के बाद खाता खोला है उन्हें रुपे डेबिट कार्ड के साथ-साथ 2 लाख रुपये तक का एक्सीडेंटल कवर बेनेफिट मिलेगा.SBI Alert : जल्दी करें ये काम नहीं तो 31 मार्च तक बंद हो जाएंगी आपकी बैंकिंग सेवाएं

जानिए क्लेम करने का असल तरीका ?

First Investigation Report :- आपको बता दें कि जनधर खाताधारक की मृत्यु हो जाने के 90 दिनों के अंदर उसके परिवार या नॉमिनी को डेश क्लेम करना जरूरी है. 90 दिन के बाद आप इस बीमा योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं. इसके लिए नॉमिनी को खाताधारक का मृत्यु प्रमाण पत्र देना होगा.

इसके साथ ही FIR की ऑरिजनल कॉपी और पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट भी साथ में अटैच करना होगा. इसके साथ ही नॉमिनी को  आपना आधार कार्ड बैंक खाते के पासबुक के साथ बैंक में जमा करना होगा. इसके बाद नॉमिनी को बीमे की रकम मिल जाएगी.SBI PO Prelims Exam Result 2021 : एसबीआई ने जारी किया प्रीलिम्स एग्जाम का रिजल्ट, चेक करें

Conclusion :- आशा करते है दोस्तो कि SBI New Alert 2022 इस विषय पर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको काफी अहम लगी होगी। ऐसे ही नवीन खबरों को लागतार पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को अपने फ्रेंड,फैमिली और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे। और अगर आपके पास इस विषय से संबंधित कोई प्रश्न हो, तो आप हमे कमेंट कर सकते है. धन्यवाद !