SBI OFFER: क्या आप इंडिया के सबसे पब्लिक सेक्टर बैंक यानि SBI( State Bank of India) का ATM Franchise लेकर मोटी कमाई करना चाहते हैं? आईए आपको बताए कि आप कैसे एसबीआई की तहलका मचा रहीं स्कीम का से तुरंत करोड़पति बन सकते हैं.
यदि आप घर बैठकर पैसा कमाने वाला बिज़नेस( How to start business in hindi) करना चाहते हैं.तो आज आपके लिए हमारे पास एक सटीक आइडिया(Business Idea) हैं. क्योंकि ये मौका आपको SBI (State Bank of India) दे रहा है.बता दें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम फ्रेंचाइजी (SBI ATM Franchise) लेकर आप हर महीने घर बैठे आसानी से 60 हजार रुपये महीना कमा सकते हैं.
SBI OFFER
SBI Franchise in hindi:- दोस्तो जैसे जैसे bank के कस्टमर(Customer) लगातार बढ़ रहे है. उसी तेजी के साथ एसबीआई अपनी नई नई ब्रांच ओपन कर रहा है और नये नये एटीएम आए दिन सेटअप कर रहा है. चुकी सभी कस्टमर तो बैंक में पैसे निकालने जा नहीं सकते है. इसी कारण बैंक द्वारा ज्यादा से ज्यादा एटीएम(Automatic Tailor Machine) लगाये जा रहे है.और एटीएम के लिए bank द्वारा फ्रैंचाइज़ी लेने का सुनहरा मौका आपको मिल रहा है.
कैसे लें SBI का ATM Franchise in India?
SBI ATM Details in Hindi:-दरअसल India में कोई भी बैंक खुद अपने ATM का सेटअप(Setup) नहीं करता. इस काम के लिए वह एटीएम सेटअप करने वाली कंपनी को हायर (Contract) कर लेता है. बता दें कि मुख्य रूप से India में एटीएम सेटअप का जिम्मा(Contract) वर्तमान में India One ATM,Muthoot ATM,Tata Indicash आदि कंपनियों के पास है.
जैसे –Tata Indicash, Muthoot ATM और India One ATM के पास है. इसके लिए आप इन सभी कंपनियों की वेबसाइट्स पर ऑनलाइन लॉगिन करके अपने एटीएम के लिए आवेदन कर सकते है. आप इन कंपनियों के ऑफिशल वेबसाइट( Official Website) से लॉगिन होने के बाद SBI ATM Franchise के लिए आवेदन(Apply) कर सकते हैं.
SBI ATM Franchise के लिए नियम और शर्ते(Conditions)
SBI atm kaise lagaye:- दोस्तों अगर आप एटीएम फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो आपको निम्न बातों पे गौर करना चाहिए.
- एसबीआई ATM लगवाने के लिए जगह 50-80 Sq Ft.
- दूसरे एटीएम से इसकी दूरी 100 मीटर होनी अनिवार्य हैं.
- इसके लिए 24 घंटे पावर सप्लाई सुनिश्चित करनी होगी.
- एसबीआई ATM के लिए एरिया ग्राउंड फ्लोर पर गुड विजिबिलिटी(Airy,Sunny) वाली जगह पर होना चाहिए.
- एटीएम से प्रतिदिन करीब 300 ट्रांजैक्शन होनी चाहिए।
- आपके पास प्रमाणित(authorised) नो ऑब्जेशन सर्टिफिकेट(NOC) चाहिए
एसबीआई एटीएम लगवाने के लिए दस्तावेज़ (Documents For SBI ATM Franchise Hindi)
- Personal Document (PD):-
- ID Proof:- Aadhaar Card, Pan Card, Voter Card
- Address Proof:- Ration Card, Electricity Bill,
- Bank Account With Passbook
- Photograph Email ID, Phone Number,
- Other Document
- Financial Document
- GST Number
- •Property Document (PD)
- Complete Property Document With Title & Address
- Lease Agreement
- NO
How to apply for SBI ATM Franchise in 2022
Application For ATM In Hindi : इसके लिए आप नीचे दिए गए सभी कंपनियों की वेबसाइट्स पर लॉगिन करके अपने एटीएम के लिए आवेदन कर सकते है.
- Tata Indicash पर ऑनलाइन आवेदन (www.indicash.co.in)
- Muthoot ATM पर ऑनलाइन आवेदन (www.muthootatm.com/suggest-atm.html)
- India One ATM पर ऑनलाइन आवेदन (india1atm.in/rent-your-space)