Scholarship : इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahabad University) में शैक्षिक सत्र अच्छा अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को मेरिट कम मीन्स स्कॉलरशिप (Scholarship) व बुक स्कॉलरशिप दी जाएगी। इसके लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahabad University) के प्रशासन ने आवेदन आमंत्रित किया है। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 25 मार्च निर्धारित की गई है।
Table of Contents
कोरोना के कारण विगत वर्ष छात्रों को नहीं दी गई थी छात्रवृत्ति
बताते चलें कि विगत वर्ष में छात्रों को कोरोना के प्रकोप के कारण छात्रवृत्ति (Scholarship) नहीं प्रदान की गई थी। लेकिन इस बार इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को छात्रवृत्ति देने के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। जिसके लिए आवेदन की अंतिम तारीख 25 मार्च तक निर्धारित की गई है। दरअसल कोरोना के कहर से जहां एक तरफ व्यापारियों को नुकसान हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ छात्रों को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है।
ऐसे छात्रों को मिलेगी छात्रवृत्ति
डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर केपी सिंह ने जानकारी देते हुए कहा है कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय में स्नातक, परास्नातक, एलएलबी तथा व्यावसायिक पाठ्यक्रम में पढ़ाई करने वाले उन सभी छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाएगी जिन्होंने वर्ष 2019-20 तथा 2020-21 में 60 प्रतिशत या इससे भी ज्यादा अंक प्राप्त किया है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि छात्रवृत्ति के लिए चयनित किए गए छात्रों को 5000 रूपए दिए जाएंगे।
प्रोफेसर केपी सिंह ने दी जानकारी
डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर केपी सिंह ने आगे कहा कि मेरिट स्कॉलरशिप ऐसे छात्रों को दी जाएगी जिन्होंने अपनी कक्षा में सबसे ज्यादा अंक प्राप्त किया है। इतना ही नहीं बल्कि ये स्कॉलरशिप सिर्फ उन छात्रों को ही प्रदान की जाएगी जिनको सरकार की तरफ से किसी स्कॉलरशिप का लाभ न मिल रहा हो। वहीं कई ऐसे छात्र हैं जो इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पढ़ाई तो कर रहे हैं लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है। ऐसे छात्रों को बुक स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी।
दरअसल विगत वर्षों में कोरोना का प्रकोप इतना ज्यादा बढ़ गया था कि स्कॉलरशिप तो दूर छात्रों को पढ़ाई करने में भी समस्या हो रही थी। छात्रों को पढ़ाई करने के लिए ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जा रही थीं। वहीं अब एक बार फिर सभी कक्षाएं ऑफलाइन शुरू कर दी गई हैं। जिससे कि छात्र आसानी से अपनी पढ़ाई कर सकें। इसी को देखते हुए इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने भी छात्रों को स्कॉलरशिप देने का विचार बनाया है। इसके लिए छात्र 25 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।