School Programme Change 2022 : सावधान ! प्रदेश के सभी स्कूलों का Timetable Change….. शर्तें लागू !

School Programme Change 2022 :- हरियाणा राज्य के स्कूल छात्रों के लिए जरूरी खबर राज्य में बढ़ती ठंड को देखते हुए मौसम विभाग ने हरियाणा स्कूल शिक्षा निदेशालय को अपने टाइम टेबल में बदलाव करने का आदेश दिया है। अब 1 दिसंबर से एक शिफ्ट वाले स्कूल सुबह 9:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक लगेंगे। वही दो शिफ्टो वाले स्कूलों की तरफ रुख करें तो पहली शिफ्ट सुबह 7:55 से दोपहर 12:30 बजे तक चलेगी वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 12:40 से शाम 5:15 तक दौड़ेगी !

School Programme Change 2022

School Programme Change 2022
School Programme Change 2022

हरियाणा डीपीआर ने राज्यों के स्कूलों की टाइमिंग को लेकर अपने ट्विटर हैंडल पर यह लिखा है कि “हरियाणा सरकार ने 1 दिसंबर से स्कूलों के समय में बदलाव किया है। एप्पल शिफ्ट वाले स्कूलों का समय सुबह 9:30 से दोपहर 3:30 बजे तक होगा वही डबल शिफ्ट वाले स्कूलों में पहले शिफ्ट का समय सुबह 7:55 से लेकर दोपहर 12:30 तक रहेगा, तथा दूसरी शिफ्ट का समय दोपहर 12:40 से लेकर संध्या 5:15 तक होगा”। इसके साथ ही साथ हरियाणा के स्कूलों में जल्द ही डोल डेस्क लगेगी शिक्षा मंत्री कमल पाल ने बताया कि राज्य के प्राथमिक माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए 1.1 लाख डुअल डिक्स खरीदने की तैयारी में है सरकार इसके लिए ₹950000000 खर्च किए जाएंगे.Navodaya School Admission: अब नवोदय विद्यालय में बिना एग्जाम दिए भी ले सकते है एडमिशन, जानिए पूरी प्रक्रिया

स्कूल के लिए टाइम टेबल ऐसे बनाएं ?

आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें और आप तुरंत पाएंगे कि आपका टाइम टेबल तैयार है।

जानिए स्टूडेंट का टाइम टेबल क्या होना चाहिए?

  • पढ़ाई के लिए शॉर्ट टर्म और लोंग टर्म गोल बनाएं …
  • सिलेबस के अनुसार सभी सब्जेक्ट की लिस्ट बनाएं …
  • अपने सब्जेक्ट की नॉलेज के स्ट्रैंथ के अनुसार प्रायरिटी सेट करें .
  • पढ़ाई के अलावा भी अपना समय निर्धारित करें …

 पढ़ाई के दौरान इस मंत्र का जाप करने से बढ़ेगी मेमोरी !

जीवन अपने बच्चों को ये सिखाएं कि वह जब भी पढ़ने के ल‍िए बैठे तो पूर्व दिशा की ओर ही मुंह करके बैठे और पढ़ाई शुरू करने से पहले ‘ऊं नमो भगवती सरस्वती वाग्वादिनी ब्रह्मीणी ब्रह्मस्वरूपिणी बुद्धिवादिनी मम विद्या देहि-देहि स्वाहा। ‘ मंत्र का 1, 3, 5,7 या फ‍िर 11 बार यथाशक्ति और भक्ति जप करे। इसके बाद पढ़ना शुरू कर दे। इस मंत्र के जाप से उसके कंसंट्रेशन लेबल में बढ़ोतरी होगी और हो फोकस तरीके से पढ़ाई कर पाएगा !Mumbai School Reopen : मुंबई में खुले 20 महीने बाद 1 से 7 वीं तक के स्कूल, अभिभावकों की बढ़ी चिंता

Conclusion :- उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको आज का आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा.ऐसे ही ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए हमारे वेबसाइट को लगातार विजिट करें, और अपनी जिज्ञासा भरे प्रश्न कमेंट करना ना भूलें. धन्यवाद !