SIM Card Issue Update : सावधान ! अब सिम की खरीददारी के नियम हो जायेंगे शख्त! पढ़िए खबर !

SIM Card Issue Update :- जाने कहा गए वो दिन जब सिम कार्ड खरीदना आम बात हुआ करती ! भारत में सिम कार्ड हासिल करना बहुत आसान है.फ़र्जी नाम से सिम कार्ड लेने को लेकर सरकार लगातार काम कर रही है.ऐसे में KYC नियमों को सख्त करने पर विचार जारी है.कुछ दिनों पहले ही डाटा एनालिटिक्स सेंटर (Google Analytics Centre) बनाने की मंजूरी मिली है.खबरों की माने तो फ़र्जी काग़ज़ात या फेक डॉक्यूमेंट्स से सिम कार्ड हासिल करने को रोकने के लिए डिजिटल कम्यूनिकेशंस कमीशन ने कुछ दिनों पहले ही डाटा एनालिटिक्स सेंटर बनाने की मंजूरी दे दी है. चलिए पूरी खबर जानते हैं, विस्तार में !

SIM Card Issue Update

SIM Card issue rule :- बता दें कि ऐसे सेंटर सिम कार्ड फ्रॉड, KYC से जुड़े फ्रॉड, Organised फ्रॉड, फाइनेंशियल साइबर क्राइम जो टेलीकॉम रिसोर्सेज से होते हैं,उनको कम करने पर में मदद करेगा.सिमकार्ड के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए आने वाले समय में इसके जारी करने के नियम में सरकार बदलाव कर सकती है. फ़र्जी नाम से सिम कार्ड लेने को लेकर सरकार लगातार काम कर रही है. ऐसे में KYC नियमों को सख्त करने पर विचार जारी है. सरकार नियम बदलने के साथ मॉनीटरिंग के लिए Data Analytics Centre बनाने को भी मंजूरी दे चुकी है. लेकिन इससे पहले सरकार सिम कार्ड (Subscriber Identity Module) जारी करने के लिए अहम बदलाव कर सकती है. आख़िर क्या बदलाव करेंगी सरकार !5G Sim: 5G की स्पीड देखकर दंग रह जाएंगे आप, बड़ी से बड़ी फाइल्स को चुटकियों में कर देती है डाउनलोड!!

अब SIM Card नियम हो गए हैं, ये बदलाव

sim card new rule :- खबर के मुताबिक, आने वाले समय में फ़र्जी नाम से सिम कार्ड लेना आसान नहीं होगा.सरकार जरूरी डॉक्युमेंट की लिस्ट को कम करने पर विचार कर रही है. मौजूदा समय में 21 तरह के डॉक्युमेंट दे कर सिम कार्ड (SIM Card) लिया जा सकता है, सरकार उसकी संख्या अब घटाकर 5-6 तक लाएगी. जल्द इसके लिए नियमों में बदलाव को इस महीने के आखिर तक जारी कर सकती है. डॉक्यूमेंट्स वो मान्य होंगे जिसमें एड्रेस और फोटो पहचान-पत्र दोनों होंगे. जैसे आधार, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, आर्म लाइसेंस और बिजली बिल. इसके अलावा अन्य को हटाया जाएगा.Fresh Vacancies 2022 In RBI for the Post of Manager General(DR),DSIM and DEPR Apply Now Read Full Details

पहले इन दस्‍तावेजों पर मिल जाता हैं सिम !

Data Analytics :- देश में फिलहाल सिम लेने के लिए 21 दस्‍तावेजों में से किसी एक का इस्‍तेमाल किया जा सकता है. इनमें आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड, बिजली बिल, आर्म्स लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, राशन कार्ड, MP या MLA की चिट्ठी, पेंशनर कार्ड, फ्रीडम फाइटर कार्ड, किसान पासबुक CGHS कार्ड , फोटो क्रेडिट कार्ड जैसे दस्तावेजों की मदद से सिम कार्ड मिल जाता है.FF Rewards Codes 18 DECEMBER 2022 Garena Free Fire Redeem Codes

Note :- वर्तमान में कोई भी व्‍यक्ति 21 तरह के डॉक्यूमेंट्स में से किसी एक को दिखाकर नया सिम ले सकता है. लेकिन, अब सरकार इन डॉक्यूमेंट्स की संख्‍या 5 तक करेगी. नया नियम जल्‍द ही लागू हो सकता है.

अब इन 5 डॉक्‍यूमेंट्स पर ही मिलेगा SIM Card !

Fraud SIM Card Alert :- फर्जी सिम कार्ड का प्रयोग वित्‍तीय धोखाधड़ी करने और आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में धड़ल्‍ले से हो रहा है.सरकार ने इसे रोकने के लिए सरकार सिम कार्ड मिलने के नियम कड़े करेगी.आगे अब कोई भी व्‍यक्ति केवल आधार, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड और बिजली बिल से ही सिम कार्ड हासिल कर सकेगा.

बैंक खाता खुलवाना भी नहीं होगा आसान

Reserve Bank Of India :- सरकार नया बैंक खाता खुलवाने पर भी सख्ती बढ़ा सकती है. फिलहाल किसी भी बैंक में नया खाता खुलवाने के लिए ऑनलाइन ई-केवाईसी के जरिए आधार से डिटेल्स लेकर उसको वैरिफाइ किया जाता है. लेकिन जल्द ही इस काम के लिए सरकार फिजिकल वैरिफिकेशन अनिवार्य कर सकती है.दरअसल, बीते कुछ साल से बैंकों में फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़े है.चुकी रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2021-22 में ऐसे मामलों में फंसी राशि 41,000 करोड़ रुपये थी.SBI ATM Withdrawal Rules 2022 : सावधान! इस बदलाव के बाद अब झट से निकलेंगे एटीएम से पैसे…..!

Conclusion :- आशा करते है दोस्तो कि SIM Card Issue Update इस विषय पर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको काफी अहम लगी होगी। ऐसे ही नवीन खबरों को लागतार पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को अपने फ्रेंड,फैमिली और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे। और अगर आपके पास इस विषय से संबंधित कोई प्रश्न हो, तो आप हमे कमेंट कर सकते है. धन्यवाद !