Sukanya Samriddhi Yojana Details Online

Sukanya Smaridhi yojana Details सुकन्या समृद्धि योजना

आज के date में भी जो लोग बेटियों को बोझ समझते है और उनके जन्म लेते हीं उनकी पढ़ाई व उनकी शादी के लिए पैसे की जुगाड़ के बारे में सोच सोच के परेशान रहते है ऐसे लोगो को अब ज्यादा tension लेने की जरुरत नहीं है । क्योंकि “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत बेटियों की पढ़ाई व उनकी शादी में होने वाले खर्च के लिए केंद्र सरकार द्वारा “सुकन्या समृद्धि योजना” को start किया गया है जिसके जरिए आप अपनी बेटी की पढ़ाई व उसकी शादी का खर्च आसानी से उठा सकेंगे।

What is Sukanya Samriddhi Yojana ?

“सुकन्या समृद्धि योजना” में आप अपनी बेटी के जन्म लेने के साथ हीं उसके 10 साल के age तक उसके नाम से post-office या फिर ऑथॉरिज़ेड बैंक में अकाउंट खुलवा सकते है। आपकी बेटी के नाम से ये खाता आपको तब काम आयेगा जब आपकी बेटी 21 years की हो जाएगी । यदि आप चाहेंगे तो आप अपनी बेटी के फ्यूचर के लिए इसे फिक्स भी करवा सकते है ।

अगर आपकी दो बेटियां है तो आप दोनों के नाम से ये खाता ( अकाउंट ) खुलवा सकते है । लेकिन एक हीं परिवार में से ये अकाउंट तीन लोगो के लिए नहीं खुलवा जा सकता है। हाँ यदि आपकी ट्विन्स बच्चे है तो आप 3 खाता खुलवा सकते है । आप चाहे तो बेटी के 18 वर्ष हो जाने के बाद भी अपने जमा राशि में से 50% बेटी की पढ़ाई व उसकी शादी के लिए निकाल सकते हैं।

यदि 21 years से पूर्व किसी भी कारण से आपकी बेटी की मौत हो जाती  है  तो उसका account close कर दिया जायेगा और account में जमा की गई राशि को ब्याज के साथ उसके परिवार को दे दिया जायेगा । “सुकन्या समृद्धि योजना” में सरकार द्वारा जो interest rate  की घोषणा जो सुरुवात में की गई थी वो 9.2% थी जो की 2017 में revised कर दी गयी है ।

Sukanya Samriddhi Yojana Details

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता(account) open करवाने के time आपको minimum 1000/- deposit करना होगा ।इस खाते में आपको नियुक्तम  1000/- सालाना से ले कर अधिकतम 1.5 लाख सालाना तक की जमा करना होगा ।

आपको इस अकाउंट में न्यूनतम राशि अकाउंट खुलवाने के दिन से 14 सालो तक जमा करना पड़ेगा ।यदि अकाउंट में न्यूनतम राशि जमा नहीं की गई, आपके अकाउंट में से न्यूनतम राशि सहित 50/- पेनल्टी के रूप में काट लिया जायेगा । बेटी के 21 वर्ष तक होने पर ही परिपक्व(mature) होगा।

Documents  Required

  • Birth Certificate
  • Address Proof
  • Identify Proof
  • Aadhar card

बेटी के 10 साल होते हीं वे खुद उसको इस्तेमाल कर सकेगी और अकाउंट का पूरा रकम भी बेटी के नाम से हीं होगी।इस अकाउंट पर इनकम टैक्स की धारा 80-G के तहत छूट दी जाएगी, जिसमें इन्वेस्ट किये गए अमाउंट के साथ interest और परिपक्वता पर मिलने वाली राशि पर भी tax छूट मिलेगी ।

इस अकाउंट में पैसे कॅश , चेक या फिर डिमांड ड्राफ्ट (DD) द्वारा भी जमा किया जा सकता है।

Benefits of Sukanya Samriddhi Yojana

सुकन्या समृद्धि योजना में अकाउंट खुलवाने से आपको 2% की बियाज़ मिलेगी । example के तौर पर अगर आप per month account में 1000/- deposit करते है तो पूरे 14 years में आपको total 1,68000/- deposit करना होगा। 9.2% interest rate से आपकी बेटी के 21 years होते हीं आपको total 6,07,128/- मिलेंगे । यानि की आपको total में 4,39,128 का profit होगा ।

सुकन्या समृद्धि योजना के under में account खुलवाने से आपके धनराशि पर tax नहीं लगेगा ।इस खाते से प्राप्त किये गए रकम से आपको आपकी बेटी को पढ़ाने या फिर उसकी शादी करवाने में काफी help मिलेगी ।

Sukanya Samridhi Yojana interest Calculator