Sukanya Samriddhi Yojana : वर्तमान में हर पिता यही चाहता है कि उसकी बेटी का भविष्य उज्ज्वल हो। जिसको लेकर लोग पैसों की सेविंग (Saving) करने के लिए कई तरह की योजनाओं (Scheme) का सहारा लेते हैं। वहीं कई लोग ऐसे भी होते हैं जो अपनी बेटी के भविष्य को संवारने के लिए और भी कई रास्ते अपनाते हैं। ऐसे लोगों के लिए Sukanya Samriddhi Yojana बहुत अच्छी साबित होगी।
2015 में शुरू हुई थी योजना
यदि आपकी बेटी की उम्र 10 वर्ष है और आप उसके शिक्षा दीक्षा तथा शादी के लिए पैसों की सेविंग करना चाहते हैं तो आपके लिए सुकन्या समृद्धि योजना एक अच्छा विकल्प है। इस योजना की शुरूआत सरकार ने वर्ष 2015 में की थी। यदि आप हर महीने 12500 रूपए जमा करते हैं तो आप अपनी बेटी के लिए 65 लाख रूपए बहुत आसानी से एकत्रित कर सकते हैं।
बताते चलें कि आप इस योजना का लाभ बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर ले सकते हैं। इसके लिए आपको किसी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर अपनी बेटी के नाम से एक खाता खोलना होगा। इसमें कंट्रीब्यूशन के किसी भी स्टेज पर टैक्स नहीं लगता है। इस योजना के तहत 1 साल में 1.5 लाख रूपए का निवेश किया जा सकता है।
बेटी की उम्र 21 वर्ष होने पर मिलेगा पैसा
जब आपकी बेटी की उम्र 21 वर्ष पूरी हो जाएगी तब आपको इस योजना का पूरा पैसा प्राप्त हो जाएगा। वहीं जब आपकी बेटी की उम्र 18 साल हो जाती है तब आप 50 प्रतिशत पैसा निकाल सकते हैं। वहीं फाइनेंशियल ईयर की दूसरी तिमाही में सुकन्या समृद्धि योजना का ब्याज दर 7.6 फीसदी निर्धारित किया गया है। ये ब्याज दर दूसरी योजनाओं की तुलना में काफी अच्छा है।
Sukanya Samriddhi Yojana : बेटी का भविष्य करें सुरक्षित, मात्र 250 रूपए बचाकर पाएं 15 लाख रूपए
हर महीने जमा करने होंगे 12500 रूपए
सुकन्या समृद्धि योजना की सबसे खास बात तो ये है कि इसमें किसी भी प्रकार का कोई रिस्क नहीं है क्योंकि इसको सरकार का समर्थन प्राप्त है। मान लीजिए कि यदि आप सुकन्या समृद्धि योजना के तहत हर महीने 12500 रूपए जमा करते हैं तो एक साल में आप कुल 1.5 लाख रूपए का निवेश करेंगे।
Sukanya Samriddhi Yojana : आपको हर दिन बचाने होंगे 416 रूपए, आपकी बेटी को मिलेंगे लाखों रूपए
बेटी की उम्र हो 1 साल तो करें ये काम
यदि आप फिर भी निवेश की प्रक्रिया जारी रखते हैं तो बेटी की उम्र 21 वर्ष पूरी होने पर कुल 65 लाख रूपए हो जाएंगे। वहीं आप ये भी सोच रहे होंगे कि 10 साल ही क्यों यदि बेटी की उम्र 1 साल है और इस योजना का लाभ लेना हो तो क्या करना होगा। आपको बताते चलें कि यदि आपकी बेटी की आयु 1 वर्ष है तो आपको आगामी 14 वर्ष तक निवेश की प्रक्रिया जारी रखनी होगी।