Sukanya Samriddhi Yojana : आज के दौर में बेटियों के भविष्य को लेकर माता-पिता की चिंता काफी बढ़ती जा रही है। उनके पढ़ाई लिखाई से लेकर शादी तक की चिंता माता-पिता को हर समय सताती रहती है। लोकिन आपको अब बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप अपनी छोटी-छोटी बचत (Saving) से ही अपनी बेटी को एक बड़ी सुरक्षा दे सकते हैं। इसके लिए आपको Sukanya Samriddhi Yojana का लाभ उठाना चाहिए।
Table of Contents
सुकन्या समृद्धि योजना का उठाएं लाभ
बताते चलें कि सुकन्या समृद्धि योजना केंद्र सरकार के द्वारा संचालित की जा रही एक ऐसी योजना है जिसके माध्यम से आपकी बेटी का भविष्य काफी सुधर जाएगा। इतना ही नहीं आपकी बेटी का भविष्य सुरक्षित भी हो जाएगा। इस योजना में आप 250 रूपए जमा करके एक अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते हैं। वहीं इस योजना में आप अधिकतम 1.5 लाख रूपए सालाना तक जमा कर सकते हैं।
इस योजना में निवेश किए गए पैसे पर टैक्स में छूट मिलती है। आपको सबसे महत्वपूर्ण काम ये करना है कि जब आपकी बेटी की उम्र 10 वर्ष हो जाएगी तब आपको पैसा जमा करना शुरू कर देना चाहिए। इसके बाद जब बेटी की उम्र 21 वर्ष हो जाएगी तब उसे मैच्योरिटी अमाउंट प्राप्त हो जाएगा। इस प्रकार यदि आप चाहें तो छोटी-छोटी बचत करके अपनी बेटी के भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं।
किसी भी डाकघर या बैंक शाखा में जाकर खोलें खाता
आप चाहें तो किसी भी डाकघर या बैंक शाखा में जाकर सुकन्या समृद्धि योजना का खाता आसानी से खुलवा सकते हैं। आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि खाता खोलने के लिए बेटी के जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ेगी। सीधे तौर पर कहें तो आपको जन्म प्रमाण पत्र जमा करना पड़ेगा। इसके अलावा राशन कार्ड, पैन कार्ड, माता-पिता का पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, निवास प्रमाण पत्र आदि रखना होगा।
सुकन्या समृद्धि योजना की सबसे खास बात ये है कि इस पर 7.6 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है। यदि आप सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 3000 रूपए का निवेश करते हैं तो आपका सालाना 36000 रूपए हो जाएगा। यानि कि आपको 14 वर्ष में 7.6 प्रतिशत की वार्षिक चक्रवृद्धि दर से 911574 रूपए प्राप्त होंगे। जब आपकी योजना 21 वर्ष की उम्र तक मैच्योर हो जाएगी तो आपको लगभग 1522221 रूपए प्राप्त होंगे।