सुकन्या समृद्धि योजना Update 2022:-सच में बहुत दुखद स्थिति हैं! भारत में आए दिन लगातार गिरता लिंगानुपात, हर माता पिता के लिए बेहद चिंता का विषय हैं,और जब बात महिला की हो रही हो, तो एक महिला होने के नाते मैं बता सकती हूं की समाज के सर्वांगीण विकास में महिला उत्थान के लिए –
स्वास्थ्य और शिक्षा संबंधी जरुरतों को पूरा करने के लिए भारत सरकार द्वारा सराहनीय प्रयास पुरजोर तरीके से किए जा रहे हैं.आज के अंतराल में मैं आपसे सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में जो नई जानकारी निकल कर सामने आ रही है.उसपे बिंदूवार चर्चा करूंगी.अतः आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़ें.
सुकन्या समृद्धि योजना Update 2022
सुकन्या समृद्धि योजना Details:– क्या आपके घर में लक्ष्मी पैदा हुईं हैं?बधाई हों! दरअसल आप उसको सच्ची बधाई सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करके दे सकते हैं. बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित यह योजना 10 साल से कम उम्र की बेटी की उच्च शिक्षा तथा शादी के लिए बचत करने के लिहाज से एक शानदार निवेश योजना है.
Sukanya Samriddhi Yojana : हर महीने महज इतने पैसे का करें निवेश, आपकी बेटी को मिलेंगे 65 लाख रूपए
मालूम हों कि निवेश के इस बेहतरीन विकल्प में पैसे लगाने से आपको इनकम टैक्स भी नहीं भरना होगा.अतः जो साथी शेयर बाजार के जोखिम से दूरी रहना चाहते हों, साथ हि फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में गिरते ब्याज दर से परेशान हों चूके हैं, उनके लिए Sukanya Scheme एक वरदान साबित हो सकती है.
ऐसे समझें सुकन्या समृद्धि योजना को (What is Sukanya Scheme)
Sukanya Scheme Latest Update:- अगर आपने केंद्र सरकार के “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” वाले नारे को सुना हो. तो मालूम हो कि यह नारा सुकन्या समृद्धि योजना का हि स्लॉगन (Theme) वाक्य हैं. दरअसल बहुत कम रकम के साथ खुलने वाला सुकन्या समृद्धि योजना का खाता सबसे बेहतर ब्याज दर देने वाली योजना हैं.
बताते चले कि अभी एसएसवाई (SSY) में 7.6% की दर से ब्याज दिया जा रहा था जो इनकम टैक्स छूट के साथ है. इससे पहले इसमें 9.2% तक कर मुक्त ब्याज भी मिला है. सबसे बड़ी बात सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर ने भी इस स्कीम को सराहा है और शानदार प्रतिक्रिया दी हैं.
सुकन्या समृद्धि योजना के लिए पात्रता ( Eligibility Criteria )
केवल भारतीय नागरिकों के लिए :
इस योजना का लाभ केवल उन बलिकाओ को ही प्राप्त होगा जिनका जन्म भारत मे हुआ है और जो सदा भारत मे ही रहने वाले है . जो भारत के बहार रहने वाले या एनआरआई है वो इस योजना का लाभ नही ले सकते है.
केवल 10 वर्ष से कम आयु की कन्या के लिए :
इस योजनामें यह स्पष्ट किया गया है इसमे खाता खुला कर निवेश केवल वही माता पिता कर सकते है जिनकी पुत्री संतान की आयु 10 वर्ष से कम है .अर्थात 10 वर्ष से एक दिन भी उपर की आयु मान्य नहीं होगी.
सुकन्या समृद्धि खाता के तहत अकाउंट खोलने हेतु जरुरी दस्तावेज (required Documents)
- बेटी का जन्म प्रमाणपत्र
- गार्जियन का परिचय पत्र
- गार्जियन का एड्रेस प्रूफ
सुकन्या समृद्धि योजना के लिए नियम(Term & Condition of Sukanya Samriddhi Yojana)
- सुकन्या समृद्धि खाता के तहत अकाउंट खोलने के लिए गार्जियन को 1000 रूपया की न्यूनतम राशि जमा करना अनिवार्य हैं.
- एक साल में सुकन्या समृद्धि खाते में न्यूनतम 1000 रुपये से अधिकतम 1, 50,000 रूपये तक जमा किये जा सकते हैं .
Note:-सुकन्या समृद्धि खाता के तहत खोले गए अकाउंट में पैसा नगद, चेक या डिमांड ड्राफ्ट किसी भी तरीके से जमा कराया जा सकता हैं . चेक अथवा डिमांड ड्राफ्ट पोस्टमास्टर या ब्रांच के नाम से बनाये जा सकते हैं .
वर्तमान परिपेक्ष्य में चर्चा का कारण(Latest Update on Sukanya Scheme)
Interest rate increment in Saving Schemes:- दरअसल वित्त मंत्रालय द्वारा हर तिमाही पर आयोजित होने वाली ब्याज दरों में समीक्षा बैठक, जिसका इस साल के लिए तीसरा और अंतिम आयोजन सितंबर 2022 में होना हैं.उसके तहत् वित्त मंत्रालय सरकार की बचत योजनाओं पर 0.50 से लेकर 0.75 प्रतिशत तक की ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने का ऐलान कर सकती है.
चुकी वित्त मंत्रालय द्वारा पिछले मीटिंग(30 जून, 2022) में रेपो रेट में में हुए बदलाव के बावजूद सरकारी बचत योजनाओं को इससे अछूता रखा गया था.ऐसे में इस बात के आसार है कि इन सरकारी बचत योजनाओं पर चल रहे ब्याज दरों को भी बढ़ाया जा सकता है.
बता दें कि इस वक़्त पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) पर7.1%सलाना ब्याज दर मिलता है, वहीं NSC पर 6.8 % सलाना ब्याज मिल रहा है. आप चाहें तो इसका फ़ायदा तुरन्त उठा सकते हैं. कैसे उठा सकते हैं? इन तमाम सवालात के लिए हमारे वेबसाइट को लगातार फॉलो करें.
Conclusion:- आशा करते है दोस्तो कि सुकन्या समृद्धि योजना Update 2022 इस विषय पर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको काफी अहम लगी होगी.ऐसे ही नवीन खबरों को लागतार पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को अपने फ्रेंड,फैमिली और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे,और अगर आपके पास इस विषय से संबंधित कोई प्रश्न हो, तो आप हमे कमेंट कर सकते है.धन्यवाद !