Sukanya Samridhi Yojana 2023 : बेटियों के आने से घर में गुजेगी किलकारी, मिलेंगे ₹65 लाख,चाहिए जहां करे खर्च…..!

Sukanya Samridhi Yojana 2023 :- अब चुकी मोदी सरकार समय-समय पर लोगों की सुविधा का ध्यान रखते हुए ऐसी योजना बनाती रहती है..जहां आपके पैसे सुरक्षित रहें,और आपको शानदार रिटर्न भी मिले..यहां सरकार ने आपकी बेटी के लिए एक योजना लागू की है..जिसमें आप अपनी बेटी की पढ़ाई और शादी की चिंता से पूरी तरह मुक्त हो सकते हैं.अब आप सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत ₹250 जमा करके कर सकते हैं..

इसके जरिए हर साल पैसे जमा करने होंगे एक फाइनेंसियल ईयर में ज्यादा से ज्यादा डेढ़ लाख रुपए जमा करने होते हैं.आपको बता दें कि अकाउंट ओपन होने के बाद अगर किसी भी फाइनेंशियल ईयर में कम से कम ढाई ₹100 नहीं जमा किया तो ₹50 जुर्माना भी भरना पड़ेगा..तो चलिए इसी संबंध में आपसे चर्चा की शुरुआत किए देते हैं

Sukanya Samridhi Yojana 2023

Sukanya Samridhi Yojana 2023
Sukanya Samridhi Yojana 2023

चुकी बेटियों के भविष्य के लिए केंद्र सरकार ने कई योजनाओं की शुरुआत की है इसमें एक योजना है सुकन्या समृद्धि योजना..जी हां जिसे साल 2015 में केंद्र में बैठी मोदी सरकार के द्वारा शुरू किया गया इस योजना में हर दिन महज ₹416 बचाकर अपनी बेटी को ₹65 लाख की मालकिन बना सकते हैं..निश्चित तौर पर या एक लंबी अवधि की योजना है..अगर आप भी अपनी बेटी की शादी या हायर एजुकेशन के लिए निवेश करना चाहते हैं..तो आपके लिए सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करना बेहतर साबित हो सकता है।Read More :- PM kisan Yojana Update: pmkisan.gov.in पीएम किसान स्थिति, अस्वीकृत सूची, लाभार्थी सूची.

सलाना ₹1.5 Lakh तक कर सकते हैं जमा !

चुकी 10 साल की बेटी का सुकन्या समृद्धि योजना में अकाउंट खुलवाया जा सकता है…आपको बता दें कि इसमें कम से कम ढाई ₹100 और अधिक से अधिक डेढ़ लाख रुपए तक जमा करवा करना पड़ेगा.. बेटी की उम्र 21 साल हो जाएगी तो.. यह योजना में मैच्योर हो जाएगी…हालांकि इस योजना में आपका निवेश कम से कम तब तक लॉक होता जाएगा..जब तक की बेटी 18 साल की नहीं हो जाती…बहरहाल 18 साल के बाद भी कुछ पैसों का 50% निकालना जा सकता है.. ताकि वह आगे की ग्रेजुएशन की पढ़ाई आराम से कर सके।Read More :- PM Kisan 13th Installment Update : अगर अभी नहीं आए पैसे तो इन नंबरों पर करें फटाफट कॉल !

15 साल तक जमा होंगे पैसे !

सुकन्या समृद्धि योजना की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आपको पूरे 21 साल तक पैसे नहीं जमा करने पड़ते..अकाउंट खोलने से लेकर 15 साल तक ही पैसे जमा करने होते हैं,लेकिन बेटी को 21 साल की उम्र तक ब्याज मिलता रहेगा.. फिलहाल इस पर सरकार सलाना 7.6% के हिसाब से ब्याज दर अदा कर रही है.अगर आप भी सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट किसे पोस्ट ऑफिस या बैंक में खुलवा सकते हैं..तो इस योजना के तहत बच्चे की जन्म लेने के 10 साल के अंदर आप या अकाउंट कम से कम ढाई ₹250 जमा करके इजीली खुलवा सकते हैं।Read More :- PM Kisan Yojana latest update: आधार कार्ड के साथ ये कागज भी बनवा लें!इस डॉक्यूमेंट के बिना भी कैंसिल हो सकते हैं आपके 2,000 रुपये

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए लगने वाले जरूरी कागजात !

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने Sukanya Samriddhi Yojana 2023 के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !