SVAYEM Scheme 2023 : स्वामी विवेकानंद असम युवा अधिकारिता योजना के लिए कैसे भरे Online आवेदन, जानिए सबकुछ….!

SVAYEM Scheme 2023 :- असम सरकार की ओर से स्वामी विवेकानंद यूथ एंपावरमेंट योजना को उद्यमशीलता के प्रोत्साहन हेतु शुरू किया गया है..चुकी Svayem योजना के तहत असम सरकार असम के 200000 युवाओं को ₹50000 देने जा रही है..चुकी स्वयं स्कीम को 2017 में लांच किया गया था ऐसे में साल 2017 और 2018 में असम की सरकार ने 7000 लाभार्थियों को योजना में शामिल करने का काम किया..लेकिन मजे की बात यह है,कि इस योजना को Re Svayem Scheme के नाम से फिर से 20 जनवरी 2021 को शुरू किया जा रहा है.. तो चलिए पढ़ते हैं पूरी खबर विस्तार में….!

SVAYEM Scheme 2023

SVAYEM Scheme 2023

हालाकि अगर हम आपसे स्वयं योजना के उद्देश्य के बारे में बात करें..तो इस योजना इस योजना का मूल उद्देश्य नए व्यवसाय का निर्माण करना है, ताकि उत्पादन केंद्रों के समूह बनाकर आर्थिक रोजगार पैदा करने में राज्य की मदद कर सकें..ऐसे में अगर आप भी स्वयं योजना के तहत अप्लाई करने का मन बना रहे हैं..तो हमारे द्वारा बताए गए कुछ बिंदुवार बातों को जरूर ध्यान रखें..तो चलिए जानते हैं क्या है वह काम की बात। Read More :- Old Age Pensioners: पेंशनधारी लोगों के लिये बड़ी खबर, आज से बदला है ये नियम, जल्द पढ़िए वरना रुक जाएगी आपकी अगली किस्त।

आपको बता दें कि स्वयं योजना को शुरू करने का असम सरकार का पहला उद्देश्य है,कि वह राज्य के लोगों को रोजगार प्रदान करने हेतु नए नए अवसर प्रदान करना चाहती है..निश्चित तौर पर इस योजना के मध्य नजर असम राज्य के शहरी इलाकों में रोजगार के बहुत से अवसर पैदा किए जाएंगे…इस योजना के तहत लोगों को अधिक से अधिक विनिर्माण और व्यापार में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा..आपको बता दें कि आय के स्तर पर असम राज्य के पारंपरिक गरीब कारीगरों को भी बढ़ाने का काम करेगी यह योजना…Read More :- EPFO Update 2022-23 :Alert ! जीवन प्रमाण पत्र को जमा करने के लिए बचे हैं कुछ घंटे, एक क्लिक में ऐसे जमा करें।

जानिए क्या हैं Svayem योजना का मूल लाभ ?

Svayem योजना का लाभ लेने के लिए क्या होगा पात्रता मापदंड !

  • आवेदक सबसे पहले असम राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • इसी के साथ आवेदक की आयु 18 साल से लेकर 40 साल के मध्य होनी चाहिए।
  • स्वयं योजना में सहायता प्राप्त करने के लिए कोई आय सीमा नहीं तय की गई है। यह बात आवेदक को पता हो।
  • आय सृजन गतिविधियों का लाभ लेने के लिए प्रत्येक व्यक्तिगत लाभार्थी के पास कम से कम कौशल अनुभव और सूचना इत्यादि तो निश्चित तौर पर होनी ही चाहिए।
  • आपको बता दें कि एक उम्मीदवार के पास कम से कम 10 वीं कक्षा की शैक्षणिक योग्यता के सर्टिफिकेट मौजूद होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार ने कौशल विकास प्रशिक्षण पूरा कर लिया हो।
  • इसी के साथ लाभार्थी किसी भी प्रकार के ऋण का चूक कर्ता न हो !
  • अगर कोई आवेदन आवेदन पत्र में गलत जानकारी देता है तो प्राधिकरण उस आवेदक के खिलाफ ठोस कार्रवाई करेगा।
  • इसमें लीन को रद्द कराने से लेकर ऋण की वसूली तक समूची प्रक्रिया शामिल होगी।
  • पिछले 5 वर्षों के पीएमईजीपी के लाभार्थी सी योजना के तहत पात्र नहीं माने जाएंगे।Read More :- EPFO E-Nomination Process : [2023] में पीएफ खाते में नॉमिनी का नाम कैसे अपडेट करें, step by step guide…

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने SVAYEM Scheme 2023 के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !