Higher Pension के लिए ऐसे करें अप्लाई ! Archives - UP Police Results Result Recruitment and Schemes Portal Fri, 30 Jun 2023 10:32:56 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.4.4 https://www.uppoliceresults.co.in/wp-content/uploads/2022/07/cropped-UPR-4-32x32.png Higher Pension के लिए ऐसे करें अप्लाई ! Archives - UP Police Results 32 32 Epfo Extend Dateline 2023 : वाह भाई वाह ! मिल गई बड़ी राहत,Higher Pension के लिए 11 July तक करें अप्लाई.. https://www.uppoliceresults.co.in/epfo-extend-dateline-2023/ Fri, 30 Jun 2023 10:32:56 +0000 https://www.uppoliceresults.co.in/?p=26497 Epfo Extend Dateline 2023 :- ईपीएफओ की ओर से हायर पेंशन का ऑप्शन चुनने हेतु आवेदन दाखिल करने की समय सीमा को बढ़ाकर 11 जुलाई कर दिया गया है.चुकीं ज्यादा पेंशन का विकल्प चुनने हेतु डेडलाइन को तीसरी बार बढ़ाया गया.इससे पहले 3 मई को बढ़ाई गया था उसके बाद ... Read more

The post Epfo Extend Dateline 2023 : वाह भाई वाह ! मिल गई बड़ी राहत,Higher Pension के लिए 11 July तक करें अप्लाई.. appeared first on UP Police Results.

]]>
Epfo Extend Dateline 2023 :- ईपीएफओ की ओर से हायर पेंशन का ऑप्शन चुनने हेतु आवेदन दाखिल करने की समय सीमा को बढ़ाकर 11 जुलाई कर दिया गया है.चुकीं ज्यादा पेंशन का विकल्प चुनने हेतु डेडलाइन को तीसरी बार बढ़ाया गया.इससे पहले 3 मई को बढ़ाई गया था उसके बाद 26 जून और अब एक बार फिर 11 जुलाई तक का समय अंतराल पेंशन धारकों को दिया जा रहा है.हाल ही में ईपीएफओ की ओर से एक सरकारी बयान जारी किया गया.जिसमें यह कहा गया कि पात्र पेंशन धारियों सदस्यों के सामने आने वाली किसी भी कठिनाई को दूर करने के लिए अतिरिक्त 15 दिन का अवसर प्रदान किया जा रहा है.ऐसे में चलिए शुरू करते हैं जानकारी का सिलसिला विस्तार में…!

Epfo Extend Dateline 2023

Epfo Extend Dateline 2023

सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के मुताबिक जो कर्मचारी 01.19.2014 से पहले या 01.19.2014 को ईपीएफ का हिस्सा बने थे,लेकिन हायर पेंशन के लिए आवेदन नहीं कर सकते थे. वह 4 महीने के भीतर नए ऑप्शन का चुनाव कर सकते हैं.सुप्रीम कोर्ट के इस बयान पर श्रम मंत्रालय ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी और बताया कि 4 नवंबर 2022 को माननीय कोर्ट के आदेशनुसार पेंशन भोगियों सदस्यों से विकल्प संयुक्त विकल्प के सत्यापन हेतु आवेदन प्रारंभ करने की व्यवस्था शुरू कर दी गई थी.Read More :- https://www.uppoliceresults.co.in/da-hike-update-2023-2/

EPFO Pension हेतु पात्रता [ Eligibility Criteria]

पेंशन से संबंधित ईपीएफओ के नए सर्कुलर के मुताबिक जिन कर्मचारियों ने ₹5000 से लेकर ₹6500 तक की तत्कालीन वेतन सीमा से अधिक सैलरी में Contribute किया है,और eps-95 के सदस्य होने के दौरान संशोधित योजना के साथ ईपीएस के तहत ऑप्शन का चुनाव किया है.वह हायर पेंशन के लिए योग्य माने जाएंगे.अगर बात योग्य सदस्य के बढ़े हुए लाभ की करें,तो वह अपने नियोक्ता के साथ जॉइंट रूप से आयुक्त द्वारा निर्धारित आवेदन पत्र और अन्य सभी जरूरी दस्तावेजों जैसे जॉइंट घोषणा आदि आवेदन करने में सक्षम हो सकेंगे.Read More :- https://www.uppoliceresults.co.in/pm-kisan-14th-installment-15jly/

Higher Pension के लिए ऐसे करें अप्लाई !

  • आवेदक सबसे पहले ईपीएफओ की ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें.
  • अब होम पेज पर Pension On Higher Salary वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दे.
  • ऐसा करने के तुरंत बाद आती कंप्यूटर स्क्रीन पर एक न्यू विंडो ओपन हो जाएगा,जहां Click Here का ऑप्शन आपको दिखेगा।
  • अब Click Here वाले ऑप्शन पर सिलेक्ट करने के बाद नए प्लीज सर आपसे UAN Number समेत अन्य जानकारियां पूछी जाएगी.
  • अब आप निर्धारित जगह पर यूएएन नंबर नाम डेट ऑफ बर्थ आधार कार्ड आधार लिंक मोबाइल नंबर इत्यादि दर्ज कर दे.
  • तत्पश्चात वेरिफिकेशन के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा. जिसे आप Fill करके वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.Read More :- https://www.uppoliceresults.co.in/chhattisgarh-pension-scheme-update-2023/

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आपको आज का EPFO Higher Pension से रिलेटेड आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा.ऐसे ही तमाम इंफॉर्मेशन बेस्ड आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहे,और अपने प्यारे प्यारे सुझाव भेजने के लिए हमारा कमेंट सेक्शन का जरूर इस्तेमाल करें.धन्यवाद!

The post Epfo Extend Dateline 2023 : वाह भाई वाह ! मिल गई बड़ी राहत,Higher Pension के लिए 11 July तक करें अप्लाई.. appeared first on UP Police Results.

]]>