UAN Activation Method Update 2023 : अब घर बैठे जनरेट होगा अपना यूएएन नंबर, जानिए ये तरीका….!

UAN Activation Method Update 2023 :- नौकरी पेशा व्यक्ति हैं तो आपको ईपीएफओ में अपना अकाउंट जरूर खुलवा लेना चाहिए..दरअसल ईपीएफओ यानी एंप्लॉयमेंट प्रोविडेंट फंड जिसमें आपकी कंपनी आपकी सैलरी का कुछ प्रतिशत योगदान तो करती ही है..ताकि जरूरत पड़ने पर इसका पैसा आराम से निकाला जा सके..इस पेंशन फंड को आप अपने रिटायरमेंट के बाद निकाल सकते हैं..यह आपके इमरजेंसी फंड की तरह यूज हो जाएगा..आपको पता हो तो ईपीएफओ का यूएन नंबर नई नौकरी ज्वाइन करने पर आपको कंपनी में देना पड़ता है..जो आपके पैसे निकालने के समय बहुत ही काम आता है..तो चलिए शुरू करते हैं जानकारी का सिलसिला विस्तार में…!

UAN Activation Method Update 2023

UAN Activation Method Update 2023

क्या आपको पता है?..कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ ने अपने सदस्यों को एक ऑप्शन दिया है..जिसके तहत कोई भी यूनिवर्सल अकाउंट नंबर जनरेट कर पाएगा..इसके लिए मोबाइल नंबर का आधार से लिंक होना अत्यंत आवश्यक है..जिसके बिना यूएएन नंबर नहीं बनाया जा सकता..ऐसे में अगर आप नौकरी करते हैं..तो पीएफ निकालने पीएफ ट्रांसफर करने से लेकर दूसरे कामों के लिए यूएएन अनिवार्य है.. तथा नौकरी मिलने पर आप खुद कंपनी को यह नंबर भी दे सकते हैं..और आपका पीएफ अकाउंट उस कंपनी में ऑटोमेटिक ट्रांसफर हो जाएगा…!Read More :- EPFO New Update 2023 : फॉर्मल सेक्टर के नौकरियों में आई गिरावट ! आ गए हैरान करने वाले आंकड़े, पढ़िए खबर…!

एंप्लॉय ऐसे जनरेट करें अपना UAN Number !

  • आवेदक सबसे पहले ईपीएफओ की ऑफिशियल साइट पर विजिट करें।
  • उसके पश्चात होम पेज पर फॉर एंपलॉयर्स ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
  • अब सर्विस ऑप्शन के तहत मेंबर यूएएन ऑनलाइन सर्विसेज पर क्लिक करें।
  • फिर यूएएन एलॉटमेंट बाय एंपलॉयर्स सेक्शन में जाइए।
  • अब आधार से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करें और नीचे दिया गया सीक्रेट कोड फिल करें।
  • इस प्रकार आपका यूएन नंबर जनरेट हो जाएगा अब आप इसे अपने नए ऑफिस में जमा कर सकते हैं।Read More :- PM Kisan Scheme Rules : 14वी किस्त से ठीक पहले हुआ नियमों में हुआ बड़ा बदलाव,4 Parameters पर किसानों को मिलेंगे ₹2000….!

UAN नंबर को ऐसे करें एक्टिव !

  • आवेदक सबसे पहले ईपीएफओ की ऑफिशियल साइट पर जाकर सर्विस फॉर एंपलॉयर्स वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब यूएएन ऑनलाइन सर्विस पर जाकर Activate your UAN पर क्लिक कर दे।
  • फिर से अपनी डिटेल्स भरने के बाद सीक्रेट कोड दर्ज करें।
  • अब गेट ऑथराइजेशन पिन पर बटन दबाएं।
  • इसके बाद आपके ईपीएफओ वाले रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
  • अब आई एग्री का बटन दबाने के साथ मोबाइल पर आया ओटीपी फिल कर दे।
  • अब ओटीपी को वेरीफाई करें और इस प्रकार आपका यूएएन एक्टिवेट हो जाएगा।Read More :- PM Kisan Yojana Update : 14वी किस्त से पहले पीएम मोदी ने किसानों को दिया बड़ा तोहफा,खाते में आएंगे 15 लाख…!

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने UAN Activation Method Update 2023 के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !Read More :- PM Kisan 13th Installment Update : अगर अभी नहीं आए पैसे तो इन नंबरों पर करें फटाफट कॉल !