UGC Scholarship 2022 : यूजीसी (UGC) ने मेधावी छात्रों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं (Scheme) का संचालन किया है। इन योजनाओं (Scheme) के माध्यम से छात्रों को पठन-पाठन में काफी सहयोग मिलता है। इसी प्रकार वर्ष 2022 में भी मेधावी छात्रों के लिए यूजीसी (UGC) ने छात्रवृत्ति योजना (Scholarship Scheme) के तहत आवेदन लेने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।
Table of Contents
छात्रों को हर महीने दिए जाएंगे 7800 रूपए
जो भी छात्र छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने के इच्छुक हैं वो नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन तरीके से अपना आवेदन कर सकते हैं। छात्रों को शैक्षणिक कोर्स पूरा होने तक यूजीसी की स्कॉलरशिप योजना के तहत छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। पठन-पाठन सुचारू रूप से जारी रखने के लिए छात्रों को हर महीने 7800 रूपए की राशि स्कॉलरशिप के तौर पर प्रदान की जाएगी।
ठीक इसी प्रकार 3 अन्य छात्रवृत्ति योजनाओं के तहत आवेदनकर्ता को कोर्स के मुताबिक अलग-अलग छात्रवृत्ति दी जाएगी। इनमें से कुछ छात्रवृत्ति योजनाएं निम्नलिखित हैं।
- ईशान उदय स्कॉलरशिप योजना
- पीजी स्कॉलरशिप योजना
- इंदिरा गांधी पीजी स्कॉलरशिप योजना
- पीजी स्कॉलरशिप फॉर प्रोफेशनल कोर्स
आवश्यक दस्तावेज
यूजीसी की छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने के लिए छात्रों के पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होना जरूरी है।
- छात्रों के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
- छात्रों के पास शैक्षणिक सर्टिफिकेट होना चाहिए।
- छात्रों के पास बैंक पासबुक होना चाहिए।
- ध्यान रहे कि जिन छात्रों के पास अपना बैंक अकाउंट नहीं है वो अपने माता-पिता का बैंक अकाउंट भी दे सकते हैं।
- छात्रों के पास मूल निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट scholarships.gov.in पर जाना होगा।
- अब आपके सामने होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- यहां पर आप New Registration के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब अगले पेज पर आपको आवेदन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।
- इनको ध्यान से पढ़ने के बाद नीचे दिए घोषणा पर टिक करके Continue पर क्लिक करें।
- ऐसा करते ही आपके सामने आवेदन पत्र खुल जाएगा।
- पूछी गई सबी जानकारी को भर कर रजिस्टर बटन पर क्लिक करें।
- पंजीकरण करने के पश्चात आपको पंजीकरण संख्या प्राप्त हो जाएगी।
- पंजीकरण संख्या के माध्यम से आप लॉग इन कर सकते हैं।
- अब आपको जिस छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेना है उसके नाम पर क्लिक करें।
- आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी स्पष्ट रूप से भरें।
- सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें।
- अब सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें।