Unemployment Allowance:- आज कल सोशल मीडिया के बढ़ते क्रेज से चाहे genZ हों या नौकरी की तलाश में भटकते युवा सभी उसकी चपेट में गिरफ्त हैं. और इनमे बेतुके और Viral News वालो की तो बल्ले बल्ले हैं.दरअसल इन दिनों WhatsApp University पर एक मैसेज काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है. और चीख चीख के दावा कर रहा हैं कि ‘प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना 2022’ के तहत देश के बेरोजगार युवाओं को सुखमय जीवनयापन के लिए हर महीने 6000 रुपये दिए जा रहे हैं. अब क्या हैं पूरा माजरा जानने के लिए इंफोटेनमेंट(हास्य+ज्ञान) से भरपुर इस ब्लॉग पोस्ट को जरुर पढ़ें.
Unemployment Allowance
PIB Fact Check Unemployment Allowance scheme:- बता दें कि इस वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि ‘प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना 2022’ के तहत देश के बेरोजगार युवाओं (Unemployed Youth) को जीवनयापन के लिए हर महीने 6000 रुपये दिए जा रहे हैं. साथ में यह भी दावा किया जा रहा हैं कि 6000 रुपये का मासिक भत्ता प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. साथ ही साथ वायरल मैसेज में एक लिंक भी दिया गया है, जिस पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन करने के लिए भी कहा जा रहा है. आइए जानें बेरोजगारी भत्ता के बारे में….!
Also Read-Berojgari Bhatta Online Form : ऐसे युवाओं को सरकार दे रही है बेरोजगारी भत्ता, जल्द करें आवेदन
क्या है बेरोजगारी भत्ता की सच्चाई?
PIB Fact Check:- हालाकि केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) देश के आम और गरीब वर्ग के लोगों के लिए समय-समय पर कई तरह की कल्याणकारी योजनाएं लेकर आती रहती है.इन योजनाओं के जरिए वह देश के गरीब वर्ग, स्टूडेंट्स (Students) और युवाओं को तरह-तरह की आर्थिक मदद देती है,लेकिन कई बार साइबर अपराध (Cyber Fraud) करने वाले लोग सरकारी योजनाओं के नाम पर कई तरह के फर्जी मैसेज भेज देते हैं. ऐसे में इन वायरल मैसेज का फैक्ट चेक करना बहुत जरूरी है.
Also Read-SSY सुकन्या समृद्धि योजना 2022: इसमें हुए 5 बड़े बदलाव जानिए यहां
PIB ने ट्वीटर हैंडल कर दी जानकारी
PIB Official Update:-पीआईबी ने अपने ट्वीट में कहा है,’एक वायरल Whatsapp मैसेज में दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत सरकार बेरोजगार युवाओं को हर महीने ₹6,000 का भत्ता दे रही है.यह मैसेज फर्जी (Fake Viral Message) है. भारत सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही.कृपया ऐसे मैसेज फॉरवर्ड ना करें.
जानिए कैसे लालच देकर खाली कर दिए जाते हैं.बैंक खाते..!
Cyber Fraud:- बताते चलें कि साइबर क्राइम में शामिल अपराधी ऑनलाइन फ्रॉड करने के लिए इस तरह की फर्जी सरकारी योजनाओं के नाम से सीधे-सादे लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं और उन्हें पैसों का लालच देकर लिंक पर क्लिक करने के लिए मजबूर करते हैं. लिंक पर क्लिक करने के बाद लोगों से उनकी निजी जानकारियां प्राप्त कर ली जाती हैं, जिससे बैंक खातों को खाली करना बहुत आसान हो जाता है.
Conclusion:-आशा करते है दोस्तो कि Unemployment Allowance इस विषय पर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको काफी अहम लगी होगी। ऐसे ही नवीन खबरों को लागतार पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को अपने फ्रेंड,फैमिली और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे,और अगर आपके पास इस विषय से संबंधित कोई प्रश्न हो, तो आप हमे कमेंट कर सकते है। धन्यवाद !