UP Board Result 2022 : यूपी बोर्ड (UP Board) के कक्षा 10वीं तथा कक्षा 12वीं का परिणाम (Result) किसी भी समय जारी किया जा सकता है। बोर्ड परीक्षा (Board Exam) समाप्त होने के बाद से ही छात्र रिजल्ट आने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। विगत कई दिनों से परीक्षा परिणाम को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही हैं। कुछ सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 15 जून के आस-पास रिजल्ट घोषित किया जा सकता है।
Table of Contents
रिजल्ट को लेकर नहीं की गई कोई घोषणा
गौर फरमाया जाए तो अभी तक यूपी बोर्ड के कक्षा 10वीं तथा कक्षा 12वीं के रिजल्ट को लेकर किसी प्रकार की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन छात्रों को अपनी तरफ से सतर्क रहने की जरूरत है। रिजल्ट किसी भी समय जारी किया जा सकता है। रिजल्ट आने के बाद आप आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in पर जाकर अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं।
वहीं कई छात्र रिजल्ट को लेकर काफी भयभीत दिखाई दे रहे हैं। वो इस बात को लेकर असमंजस में पड़े हैं कि आखिर इस बोर्ड की परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए न्यूनतम कितने अंकों की आवश्यकता होगी। जिससे कि उनका भले ही अच्छा नंबर न आए लेकिन वो पास हो जाएं। तो आइए हम आपको बताते हैं कि परीक्षा में कुल कितने प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर आप उत्तीर्ण माने जाएंगे।
पासिंग मार्क्स
यूपी बोर्ड की कक्षा 10 तथा कक्षा 12 की परीक्षा में पास होने के लिए आपको 33 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा। कक्षा 10 तथा कक्षा 12 इन दोनों कक्षाओं में पास होने के लिए आपको हर विषय में 33 प्रतिशत अंक लाना बेहद अनिवार्य है। यदि आपका नंबर एक या दो विषयों में 33 प्रतिशत नहीं आता है तो आपको कंपार्टमेंट परीक्षा में भाग लेने का अवसर दिया जाएगा। लेकिन यदि आपका नंबर 2 से अधिक विषयों में 33 प्रतिशत से कम है तो आप फेल हो जाएंगे।
ऐसे चेक कर सकेंगे अपना रिजल्ट
बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद आपको इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है। सिर्फ नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करके आप घर बैठे अपना रिजल्ट देख पाएंगे।
- सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर जाना होगा।
- अब यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2022 या यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2022 के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब अपना रोल नंबर तथा अन्य जानकारियों को ध्यान से भरें।
- अब सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- ऐसा करते ही रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा।
- इसे चेक करके एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लें।