UP Board Result 2022 : यूपी बोर्ड (UP Board) की कक्षा 10वीं तथा 12वीं की परीक्षा समाप्त होने के बाद से ही छात्रों को रिजल्ट (Result) जारी होने का इंतजार है। वहीं अभी तक रिजल्ट (Result) जारी न होने के कारण छात्रों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने एक उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने जल्दी ही रिजल्ट जारी करने के निर्देश दिए हैं।
Table of Contents
परीक्षा के लिए 51 लाख से अधिक छात्रों ने करवाया था पंजीकरण
दरअसल मार्च 2022 से लेकर अपेरैल 2022 तक यूपी बोर्ड के कक्षा 10 तथा कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया गया था। जिसमें 51 लाख से अधिक छात्रों ने अपना पंजीकरण करवाया था। वहीं 47 लाख से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षा समाप्त होने के बाद छात्रों को यह उम्मीद थी कि रिजल्ट भी जल्दी ही जारी कर दिया जाएगा। लेकिन अभी तक बोर्ड के द्वारा न तो कोई नोटिस जारी की गई न तो रिजल्ट आया।
यह समस्या दिन प्रतिदिन विकट होती जा रही है क्योंकि छात्रों में इस बात को लेकर नाराजगी बढ़ती जा रही है। नाराजगी होना भी लाजमी है क्योंकि इस रिजल्ट के आधार पर ही छात्रों का भविष्य निर्धारित होगा। उनको अगली कक्षा में प्रवेश लेने के लिए रिजल्ट की आवश्यकता पड़ेगी। तमाम कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया के लिए आवेदन फॉर्म भी भरे जाने लगे हैं।
मुख्यमंत्री ने की उच्च स्तरीय बैठक
फिलहाल इस मसले का हल निकालने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया। जिसमें अधिकारियों को ये सख्त निर्देश दिए गए कि बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जल्द से जल्द घोषित किया जाए। मिली जानकारी के मुताबिक कॉपियों के मूल्यांकन की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। ये बताया जा रहा था कि जून के पहले या दूसरे सप्ताह में रिजल्ट आ जाएगा। इसके बाद यह सूचना मिली है कि 15 जून के बाद किसी भी दिन रिजल्ट जारी किया जा सकता है।
फिलहाल अभी तक बोर्ड के द्वारा इस संबंध में कोई नोटिस नहीं जारी की गई है। छात्रों को यह ध्यान रखना होगा कि रिजल्ट जारी होने के बाद वो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in या upmsp.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक करना होगा।
ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
- सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब होम पेज पर आपको UPMSP Result 2022 का लिंक दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
- अब आपको Check UP Board Result 2022 Class 10th /12th Roll Number पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा।
- यहां पर अपना रोल नंबर दर्ज करें तथा कैप्चा कोड दर्ज करें।
- अब व्यू रिजल्ट पर क्लिक करके सबमिट करें।
- आपका रिजल्ट अब आपके सामने खुलकर आ जाएगा।
- इसको डाउनलोड करके भविष्य के लिए एक प्रिंट आउट निकाल लें।