UP Board Result Big Alert : 5000 रुपए की मांग में उतरे जालसाज,विद्यार्थी हुए हैरान…. जाने अब क्या होगा उनके भविष्य का….

UP Board Result Big Alert :- एक तरफ जहां यूपी बोर्ड हाई स्कूल तथा इंटर परीक्षा के परिणाम को तैयार करने में जुटा हुआ है…तो वही जालसाज परीक्षा में अच्छे अंक दिलाने के नाम पर परीक्षार्थियों को झांसा देने के फिराक में लग गए हैं..यह बात तब बड़ी जब ठग बोर्ड ऑफिस का कर्मचारी बनकर परीक्षार्थियों को उनके घर फोन कर रहे हैं…और यह दावा कर रहे हैं,

कि आप 3 दिन विषय में फेल हो गए हैं…अगर पास होना चाहते हैं तो ₹5000 ऑनलाइन ट्रांसफर करें..अदर वाइज उसी क्लास में 1 साल और पढ़ें.. यह सब सुनने के बाद विद्यार्थी और उसके माता-पिता दोनों हैरान परेशान नजर आ रहे हैं…क्यों क्यों ना हो बात है ही इतनी संवेदनशील…तो चलिए इसी संबंध में आपसे थोड़ी चर्चा कर लेते हैं…..!

UP Board Result Big Alert

UP Board Result Big Alert

एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं तथा 12वीं के उत्तर पुस्तिका को ठीक से जांच करने का कार्य संपन्न कर लिया गया है..वहीं अब विद्यार्थियों को रिजल्ट का इंतजार है..इसी बीच जालसाज विद्यार्थियों के घर फोन कर उनसे बड़े प्यार से पैसे की मांग कर रहे हैं..आपको बता दें कि यूपी बोर्ड भी हाई स्कूल इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के करीब 30 वर्ष का कॉल ब्रेक किए बिना रिकॉर्ड ब्रेक किए अर्थात् बिना पुनर परीक्षा को संपन्न कराए अब परिणाम में भी नया रिकॉर्ड बनाने की तैयारी कर रहा है.. ऐसे में जालसाज भी इस रिकॉर्ड के महाकुंभ में अपना हाथ जोड़ना चाहते हैं। Read More :- EPFO Online Claim Update 2023 : नियम में हो गया बदलाव ! अब झट से मिल जाएगा आपका प्रोविडेंट फंड वाला पैसा..

4000 रूपए की हुई फौरन मांग !

खाली की बात है दुर्गाचरण बालिका इंटर कॉलेज से इंटर की छात्रा सोनाक्षी वर्मा ने बताया कि 75082 30205 नंबर से बुधवार की सुबह 9:25 पर उसके मोबाइल पर एक फोन आया.. उसमें यह बताया गया कि आप अंग्रेजी में फेल हो गई हैं..अगर पास होना चाहती है..तो ₹4000 जल्दी से जल्दी ऑनलाइन ट्रांसफर कर दे..सोनाक्षी ने घबराकर तत्काल प्रधानाचार्य डॉ पद्मजा शर्मा को फोन किया..तथा प्रधानाचार्य ने सोनाक्षी से जालसाजी से सावधान रहने का सुझाव भी दिया…Read More :- EPFO E-Nomination Process : [2023] में पीएफ खाते में नॉमिनी का नाम कैसे अपडेट करें, step by step guide…

16 मार्च को खत्म हो गई सारी परीक्षाएं !

दरअसल हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाएं 16 फरवरी से लेकर 3 मार्च तक चली थी…वही उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्यक्रम 31 मार्च तक हुआ…आपको बता दें कि बोर्ड इसी माह में हाईस्कूल व इंटर का रिजल्ट जारी करने का लक्ष्य निर्धारित किया है..इसी क्रम में एजेंसी भी अब तो रिजल्ट को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है..Read More :- Old Age Pension Update 2023 : वरिष्ठ नागरिकों को हर महीने मिलेंगे ₹70500 की पेंशन.. जल्दी पढ़िए खबर….!

इसी क्रम में हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों का पूरा ब्यौरा जालसाजी के पास पहुंच गया है..यही नहीं आवेदन में अभिभावकों का मोबाइल नंबर भी ठगों के पास चला गया…ऐसे में जैसे-जैसे रिजल्ट की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे परीक्षार्थियों के पास अलग-अलग और नए नए नंबर से फोन किया जा रहा है…और पैसे की मांग की जा रही है। Read More :- Dearer Allowance Hike News 2023 : जारी हो गया केंद्रीय कर्मचारियों का अप्रैल महीने का Slip.. Arrear+DA+TA…

Conclusion :-

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज का आर्टिकल जिसमें मैंने UP Board Result Big Alert के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयास किया है,आपको बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही यूजर फ्रेंडली आर्टिकल्स के लिए हमारी साइट पर लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए पूछना ना भूले.धन्यवाद !