UP Board Result : यूपी बोर्ड (UP Board) की परीक्षा में शामिल हो चुके छात्रों को अब अपने रिजल्ट (Result) का बेसब्री से इंतजार है। वहीं कक्षा 10 तथा कक्षा 12 की बोर्ड परिक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य तेजी से जारी है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि 7 मई तक कॉपियों कि मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद छात्रों का रिजल्ट (Result) जारी कर दिया जाएगा।
Table of Contents
इस दिन जारी हो सकता है रिजल्ट
इस प्रक्रिया को देखते हुए ऐसी आशंका जताई जा रही है कि 25 से 30 मई तक यूपी बोर्ड की 10वीं तथा 12वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसे आसानी से देख सकते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक इस वर्ष कुल 53 लाख छात्रों ने यूपी बोर्ड (UP Board) की 10वीं तथा 12वीं की परीक्षा में भाग लिया था।
5 लाख छात्रों ने छोड़ दी थी परीक्षा
वहीं परीक्षा का संचालन सख्त रूप से किया गया था। नकल पर नकेल कसने के कारण लगभग 5 लाख छात्रों ने परीक्षा ही छोड़ दी। मिली जानकारी के अनुसार जब रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा उसके बाद यूपी बोर्ड की तरफ से कंपार्टमेंटल या सप्लीमेंट्री की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन ऐसे छात्रों के लिए किया जाता है जो एक या दो विषयों में फेल हो जाते हैं।
इसी प्रकार स्क्रूटनी की परीक्षा का आयोजन ऐसे छात्रों के लिए किया जाता है जो प्राप्त हुए अंक से बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं होते हैं। ऐसी परिस्थिति में उनकी कॉपियों का मूल्यांकन उनके सामने ही किया जाता है। जिससे कि छात्र अपनी गलती का ठीकरा दूसरे के माथे पर न फोड़ सके। क्योंकि कई बार तो कॉपी के मूल्यांकन में गड़बड़ी हो जाती है लेकिन कई बार छात्रों को अपनी गलती पता होती है फिर भी वो इसका इल्जाम कॉपी मूल्यांकन करने वाले शिक्षक पर मढ़ देते हैं।
छात्रों को बता दें कि रिजल्ट जारी होने के बाद आपको इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं होगी। आप बहुत आसानी से अपने कंप्यूटर या मोबाइल के जरिए यूपी बोर्ड के 10वीं तथा 12वीं का रिजल्ट देख सकेंगे। रिजल्ट कैसे चेक करना होगा इसके लिए नीचे कुछ निर्देश दिए जा रहे हैं उन्हें ध्यान से समझते चलें। जिससे कि आपको अपना रिजल्ट देखने में कोई परेशानी नहीं होगी।
ऐसे चेक कर सकेंगे अपना रिजल्ट
- सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.nic.in पर जाना होगा।
- अब आपको रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब अपनी सभी जानकारी पूछे गए स्थान पर दर्ज करें।
- इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- ऐसा करते ही आपके सामने रिजल्ट खुलकर आ जाएगा।
- रिजल्ट को डाउनलोड करके सुरक्षित अपने पास रख लें।
इस प्रकार ऊपर बताए गए दिशा-निर्देशों का पालन करके आप बहुत आसानी से अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते हैं। आप रिजल्ट का समय नजदीक आते ही सतर्क हो जाएं तथा इससे संबंधित प्राप्त होने वाली खबरों तथा नोटिफिकेशन पर अपनी नजर बनाए रखें। परीक्षा के परिणाम को लेकर कभी भी हताश या निराश न हों। रिजल्ट आने के बाद अपने मोबाइल से ही घर बैठे आसानी से अपना रिजल्ट चेक कर लें।